अपडेटेड 17 April 2025 at 21:50 IST

गजब की किस्मत लेकर वानखेड़े में आए ट्रेविस हेड, लगातार 2 गेंदों पर कैच आउट फिर भी नहीं लौटे पवेलियन, पांड्या भी रह गए भौचक्के

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) दो लगातार गेंदों पर कैच आउट हुए लेकिन इसके बावजूद वे पवेलियन रवाना नहीं हुए।

Follow : Google News Icon  
travis head not get out due to 2 continuous no ball mumbai indians and hardik pandya shocked
travis head not get out due to 2 continuous no ball mumbai indians and hardik pandya shocked | Image: X

SRH vs MI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 33वां मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आज वे वानखेड़े स्टेडियम में भाग्य के घोड़े पर सवार होकर आए हों।

मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) दो लगातार गेंदों पर कैच आउट हुए लेकिन इसके बावजूद वे पवेलियन रवाना नहीं हुए। दोनों ही गेंदें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ओवर की थीं, पर जब हेड आउट नहीं हुए तो पांड्या सहित पूरी मुंबई इंडियंस की टीम काफी निराश दिखाई दी। क्या वजह थी जिसकी वजह से ट्रेविस हेड आउट होने के बावजूद पवेलियन रवाना नहीं हुए।

क्या है पूरा माजरा?

मुंबई इंडियंस की ओर से 10वां ओवर डालने आए कप्तान हार्दिक पांड्या। पांड्या ने इस ओवर की चौथी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने छक्का लगाने की कोशिश की पर तभी बाउंड्री लाइन के पास विल जैक्स ने उनका कैच पकड़ लिया गया। ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी का कैच पकड़ने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जश्न के माहौल में डूब गई लेकिन तभी नो बॉल का सायरन मैदान पर बजा और सारे मुंबई के फैंस और खिलाड़ियों ने सिर पकड़ लिया। इस दौरान MI कैप्टन हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए।

दो बार आउट होने के बाद नॉट आउट रहे ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड को पहला जीवनदान इस गेंद पर मिला उसके बाद अगली नो बॉल गेंद पर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन उस समय सैंटनर ने उनका कैच पकड़ लिया। मतलब इन दो गेंदों पर ट्रेविस हेड लगातार दो बार कैच आउट हुए लेकिन नो बॉल होने की वजह से वे दोनों बार ही नॉट आउट रहे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या रहा मैच का हाल?

बात करें मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। अभिषेक 40 रन बनाकर आउट हुए। SRH की ओर से अभिषेक शर्मा 40, ट्रेविस हेड 28, ईशान किशन 2, नीतीश रेड्डी 19, हेनरिक क्लासेन 37 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान पैट कमिंस 8 रन बानकर नाबाद रहे तो वहीं दूसरी ओर अनिकेत वर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से विल जैक्स ने दो विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल जीतना Dhoni से सीखे... व्हीलचेयर पर बैठी बूढ़ी फैन धोनी के साथ सेल्फी को थी परेशान, माही ने किया कुछ ऐसा वायरल हुआ VIDEO

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 21:50 IST