अपडेटेड 16 December 2025 at 23:52 IST

IPL Auction 2026: नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा, ये रहे टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी समाप्त हो गई है। नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, जिनमें से कुल 77 प्लेयर्स पर बोली लगी। आइए नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Top 5 most expensive players in ipl 2026 auction cameron green to liam livingston
आईपीएल नीलामी 2026 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी | Image: Social Media

IPL Auction 2026: अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  की नीलामी सम्पन्न हो गई है। इस नीलामी में 369 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, जिनमें से कुल 77 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस साल ऑक्शन में 215.45 करोड़ में कुल 77 खिलाड़ी बिके। इस सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी महफिल लूटी हैं। इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जमकर खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश की है। आइए आईपीएल 2026 की नीलामी के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन रहे। कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ में खरीदा है। कैमरून ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर हैं। कैमरून ग्रीन ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी के रूप में 24.75 में बिके थे।  

मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मथीशा पथिराना को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, मथीशा पथिराना को CSK ने नीलामी से पहले रिटेन किया था, लेकीन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया। पिछले साल मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ में खरीदा था। मथीशा पथिराना आईपीएल नीलामी 2026 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

प्रशांत वीर को मिले 14.20 करोड़

प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। प्रशांत वीर, एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। प्रशांत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किए हैं। प्रशांत वीर आईपीएल के इतिहास में एक ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें किसी टीम में ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। नीलामी में प्रशांत वीर को लेकर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन बाजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मारी।

Advertisement

कार्तिक शर्मा 14.20 करोड़ में बिके

प्रशांत वीर की तरह कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। कार्तिक शर्मा एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की ओर से रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा, दोनों ही आईपीएल नीलामी 2026 के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन को मिले 13 करोड़

लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल ऑक्शन 2026 में 5वें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। लिविंगस्टोन को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 करोड़ में खरीदा है। लिविंगस्टोन इंग्लैंड के एक स्टार ऑलराउंडर हैं। आईपीएल 2025 में लिविंगस्टोन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। पिछले साल RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ में खरीदा था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Sarthak Ranjan In IPL: सांसद पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री, बिहार के लाल सार्थक रंजन को KKR ने इतने में खरीदा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 23:49 IST