अपडेटेड 16 December 2025 at 23:42 IST

Sarthak Ranjan In IPL: सांसद पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री, बिहार के लाल सार्थक रंजन को KKR ने इतने में खरीदा

Sarthak Ranjan In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी अबू धाबी में हो रही है। आईपीएल नीलामी में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख में खरीदा है।

Follow : Google News Icon  
ipl 2026 auction kkr bought mp pappu yadav son sarthak ranjan for 30 lakhs
सांसद पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री, KKR ने 30 लाख में खरीदा | Image: Social media

Pappu Yadav Son Sarthak Ranjan In IPL: आईपीएल (IPL) की नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में जारी है। इस नीलामी कुल में कुल 369 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से कुल 77 खिलाड़ियों के नाम ही फाइनल किए जाएंगे। इस नीलामी में KKR के पास सबसे अधिक 64.3 करोड़ रुपये थे।

आईपीएल 2026 नीलामी से बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जी हां, बिहार के पूर्णिया जिले के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीद लिया है। KKR ने उन्होंने 30 लाख रुपये में खरीदा है। अब इस साल सार्थक रंजन  KKR के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। सार्थक रंजन को KKR में जुड़ने के बाद उन्हें अपनी काबिलियत दिखने का पूरा मौका मिलेगा।    

सार्थक रंजन 30 लाख में बिके

आईपीएल 2026 नीलामी में सार्थक रंजन 30 लाख में बिके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सार्थक रंजन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। नीलामी के दौरान किसी अन्य टीम ने बोली नहीं लगाई, जिसके बाद KKR ने बोली लगाकर बेस प्राइस में ही सार्थक रंजन को खरीद लिया।

ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं

सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी हैं। सार्थक ऑल राउंडर श्रेणी के खिलाड़ी माने जाते हैं। सार्थक रंजन दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, जबकि राइट आर्म ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं। हाल में सार्थक ने दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली की तरफ से शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

Advertisement

KKR ने खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे

एक तरफ KKR ने सार्थक रंजन को महज 30 लाख में खरीदा है, तो वहीं दूसरी तरफ KKR ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़, मथीशा पथिराना को 18 करोड़, मुस्तफिजुर रहमान ने 9.20 करोड़, तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ में और फिन एलन को 2 करोड़ में खरीदा है।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए सबसे अधिक पैसे

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 21:25 IST