अपडेटेड 14 April 2025 at 21:01 IST

RCB के ड्रेसिंग रूम में चोरी! गायब हुआ विराट कोहली का बैट; गाली देने लगा आरसीबी स्टार, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

राजस्थान रॉयल्स से जीत के बाद विराट कोहली काफी चिल मोड में थे लेकिन तभी आरसीबी ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा होता है जो कोहली को गाली देने पर मजबूर कर देता है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli checks his bats in the RCB dressing room
Virat Kohli checks his bats in the RCB dressing room | Image: Instagram/@royalchallengers.bengaluru

IPL 2025, Virat Kohli: आईपीएल 2025 में जब रविवार, 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में मात दी तो आरसीबी की खुशी का ठिकाना न रहा। इस जीत के साथ ही आरसीबी खेमें में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई।

लेकिन तभी आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा हुआ जिसने विराट कोहली को गाली देने पर मजबूर कर दिया। आरसीबी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से बल्ला चोरी हो गया। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं-

आरसीबी ड्रेसिंग रूम से चोरी हुआ विराट कोहली का बल्ला  

राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराने के बाद आरसीबी की पूरी टीम जश्न के माहौल में जूबी हुई थी। तभी टीम के बल्लेबाज टिम डेविड ने विराट कोहली के साथ प्रैंक करने की सोची और उन्होंने कोहली का बल्ला चुरा लिया। उन्होंने कोहली के बैट को चुरा के अपने बैग में छुपा दिया।

किसने चुराया था विराट का बल्ला?

इसके बाद कोहली जब अपना किट चेक करने लगे तो उन्हें दाल में कुछ काला लगा। किट में विराट कोहली कहते दिख रहे हैं कि उन्हें उनका सातवां बल्ला कहीं नजर नहीं आ रहा है। कोहली अपने बैट को हर जगह ढूंढने लगते हैं इसके बाद एक साथी खिलाड़ी की मदद से कोहली टिम डेविड के बैग के पास पहुंचते हैं और उनके बैग से अपना बल्ला निकल लेते हैं।

Advertisement

कोहली ने दी गाली

इसके बाद कोहली मजाक में अपने साथी खिलाड़ियों को गाली देते हुए कहते हैं कि तुम सबको मालूम था लेकिन फिर भी तुम लोगों ने मेरी मदद नहीं की। प्रैंक के बाद टिम कहते हैं कि ‘विराट बहुत अच्छा बैटर है तो हमने सोचा कि चलों देखते हैं उन्हें ये पता करने में कितना टाइम लगता है कि उनका एक बैट गायब है। उन्हें पता ही नहीं चला, क्योंकि वो अपने खेल से बहुत खुश थे, तो मैंने ही उन्हें बैट वापस दे दिया।’

Image

आरसीबी ने राजस्थान को हराया

बात करें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले की तो आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से इस मैच में हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल पर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- करुण नायर पर ये लड़की पड़ गई भारी, उधर गेंदबाजों की धुनाई तो इधर दे दना दना... फीमेल फैन ने किसकी की कुटाई? VIDEO

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 21:01 IST