अपडेटेड 15 April 2025 at 10:11 IST
तुम बस रन आउट मत कर देना... MS Dhoni पर सूर्या ने किया दिल जीतने वाला पोस्ट, सुशांत सिंह राजपूत की आई याद
MS Dhoni: सूर्या ने LSG बनाम CSK मैच के बाद माही के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया, जिसे पढ़ने के बाद दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।
- खेल समाचार
- 3 min read

Suryakumar Yadav Post On MS Dhoni: आईपीएल 2025 में मालगाड़ी की स्पीड से चलने के बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। LSG के खिलाफ मिली जीत में 43 साल के अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी का अहम रोल रहा।
मुश्किल समय में बैटिंग करने आए धोनी ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया। माही ने 11 गेंदों का सामना किया और 236.36 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 26 कीमती रन बनाए। उनकी मैच जिताऊ पारी देखकर मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी गदगद हो गए। सूर्या ने LSG बनाम CSK मैच के बाद माही के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया, जिसे पढ़ने के बाद दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।
सूर्या ने धोनी के लिए किया दिल जीतने वाला पोस्ट
2016 में महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'MS Dhoni: The Untold Story' रिलीज हुई थी। इस मूवी में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार बखूबी से निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुए और सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। ऐसा लगा मानो पर्दे पर सुशांत नहीं बल्कि धोनी ही हों। उस फिल्म में यूं तो कई जबरदस्त डायलॉग थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एमएस धोनी की पारी को फिल्म से कनेक्ट करते हुए सूर्यकुमार यादव ने दिल जीतने वाला पोस्ट किया है।
'तुम बस रन आउट मत कर देना'
'MS Dhoni: The Untold Story' फिल्म में एक सीन था जब धोनी किसी लोकल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। सूर्या ने उसी डायलॉग को याद किया है। स्टार क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा
Advertisement
माही भाई- स्ट्राइक देंगे तो तुम बना लेगा?
शिवम दुबे- ट्राई कर लेंगे
माही भाई- ट्राई करना है तो हम ही कर लेते हैं... तुम मत रन आउट मत कर देना।
धोनी-दुबे के बीच मैच जिताऊ पार्टनरशिप
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली CSK की जीत में भले ही एमएस धोनी ने अहम रोल निभाया, लेकिन शिवम दुबे की पारी भी शानदार रही। दबाव की स्थिति में उन्होंने चौके लगाए और धोनी का भरपूर साथ निभाया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दुबे ने शानदार छक्का लगाकर मैच को CSK की झोली में डाल दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी और शिवम दुबे के बीच 57 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 10:11 IST