अपडेटेड 15 April 2025 at 18:00 IST
ये गेंदबाज सीधा पिच पर करता है 'अटैक', KKR के पूर्व खिलाड़ी ने खोला ऐसा राज, जिससे IPL में हो जाएगा धमाका!
'वो नेट्स में बॉलिंग नहीं करते...' सुनील नरेन को लेकर KKR के पूर्व खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने किया बड़ा खुलासा। बताया ऐसा सीक्रेट जो किसी को नहीं पता, सब हैरान।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को सीजन का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाना है। इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर आईपीएल के बाकी खिलाड़ी हैरान रह जाएंगे।
मनविंदर बिस्ला IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओर से खेल चुके हैं। वे कोलकाता की टीम का उस वक्त भी हिस्सा थे जब टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। मनविंदर का ये खुलासा कोलकाता के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन को लेकर है।
किस खिलाड़ी के बारे में मनविंदर बिस्ला ने किया खुलासा
एक पॉडकास्ट के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला ने बताया कि "सुनील नरेन कभी नेट्स में बल्लाजों के गेंद नहीं डालते। पहली बात उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करना बिल्कुल पसंद नहीं और दूसरी बात वे उन बल्लेबाजों को गेंद नहीं डालना चाहते जो कुछ साल बाद किसी और फ्रेंचाइजी के साथ खेल सकते हैं।"
सुनील नरेन को नेट्स पर गेंदबाजी करना क्यों नहीं पसंद है?
बिस्ला ने मजाकिया लहजे में बात करते हुए आगे बताया कि,
Advertisement
"जब मैं KKR की ओर से विकेटकीपिंग करता था तो मुझे उनसे 12 या 13 गेंदें फेंकने को कहना पड़ता था, ताकि मैं उनकी वैरायिटी को समझ सकूं, क्योंकि स्टंप के पीछे खड़े होकर मुझे ही गेंद पकड़नी थी और स्टंपिंग करनी थी। अगर मैं बॉल पकड़ नहीं पाता और गेंद बल्लेबाज और मुझसे दोनों से टकरा जाती, तो इसका कोई फायदा नहीं होता। मेरे कहने के बाद जब उन्होंने मुझे 10-12 गेंदें फेंकी तो मैं उनकी विविधताओं को कुछ समझ पाया।"
सुनील नरेन केकेआर के अहम खिलाड़ी
सुनील नरेन ने पिछले कुछ सालों में कोलकाता नाइट राइडर्स को सफलता दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। आईपीएल में एक यंग मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर आना, जिसे समझना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था। वो ही खिलाड़ी आज केकेआर की सबसे बड़ी पावर बन चुका है।
Advertisement
आईपीएल 2024 में हीरो बनकर उभरे थे सुनील नरेन
सुनील नरेन आईपीएल में न सिर्फ गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं बल्कि वे आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से भी घातक फॉर्म में दिखे थे। नरेन ने 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए और 6.69 की मामूली इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए। IPL 2025 में नरेन ने एक बार फिर बल्ले और गेंद दोनों से अपना जलवा दिखाया है। नरेन ने लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 5 विकेट झटके हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 18:00 IST