Updated April 26th, 2024 at 09:00 IST

IPL 2024: 'हमें उनसे सभी 14 मैचों में…', RCB के खिलाफ ओपनर्स के फ्लॉप शो पर बोले SRH हेड कोच विटोरी

RCB के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसके सलामी बल्लेबाज नहीं चले। मैच के बाद SRH के हेड कोच डेनियल विटोरी ने इस बारे में बात की।

Reported by: DINESH BEDI
SRH के हेड कोच डेनियल विटोरी ने RCB के खिलाफ अपने ओपनर्स के प्रदर्शन पर किया कमेंट | Image:IPL
Advertisement

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार राहत की सांस ली है। RCB ने एक महीने बाद जीत का स्वाद चखा है और उसकी ये जीत भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आई है, जो इस IPL सीजन में अब तक सबसे ज्यादा खतरनाक नजर आई है। 

RCB और SRH के बीच गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL मैच खेला गया, जिसमें RCB ने शानदार बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से धूल चटाई। 

Advertisement

SRH की इस हार के एक बड़े कारण की बात करें तो ये उसके सलामी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा। IPL में बल्ले के साथ आग उगल रहे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा RCB के खिलाफ इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। अभिषेक ने तो फिर भी 13 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों के दम पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, लेकिन ट्रेविस हेड बिल्कुल फुस रहे। हेड 3 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्पिनर विल जैक्स ने उन्हें चलता किया। कहीं न कहीं दोनों सलामी बल्लेबाजों का ज्यादा रन न बनाना ही SRH की हार का कारण बना, हालांकि SRH के हेड कोच डेनियल विटोरी इसको लेकर चिंतित नहीं दिखे।

Advertisement

विटोरी ने किया हेड-अभिषेक का सपोर्ट 

SRH के हेड कोच डेनियल विटोरी ने सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का सपोर्ट किया है। मैच के बाद बात करते हुए विटोरी ने कहा- 

Advertisement

हम ये जानते हैं कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने एक स्टैंडर्ड सेट किया है और आज उनका खराब दिन था और ये क्रिकेट है। सबका ऐसा दिन आता है। हम उनसे सभी 14 मैचों में प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करते। दुर्भाग्यवश हमें मिडिल ऑर्डर में सपोर्ट नहीं मिला। ये एक बड़ी हार है, लेकिन हम समझते हैं कि IPL में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है, कोई भी आसान मैच नहीं है। 

विटोरी ने मैच के बाद कहा- 

Advertisement

जाहिर तौर पर हम जो स्कोर बनाने में सक्षम हैं, उसके कारण हम आश्वस्त थे। हमने सोचा कि 206 एक अच्छा स्कोर था, पिछले प्रदर्शन के कारण ग्रुप में काफी आत्मविश्वास था।

बता दें कि SRH ने RCB के खिलाफ पिछले मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई थी। SRH ने RCB के खिलाफ 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जब सहवाग ने अंग्रेजों को दिखाई थी औकात, अफोर्ड नहीं कर पाया था UK का ये बड़ा चैनल; वीरू का खुलासा

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 09:00 IST

Whatsapp logo