Updated April 26th, 2024 at 22:56 IST

सौरव गांगुली ने BCCI को दी सलाह, कहा- IPL में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने का तरीका ढूंढना होगा

गांगुली ने कहा, आईपीएल में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन हो

Sourav Ganguly | Image:PTI
Advertisement

IPL 2024: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सपाट पिचों पर और ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर अतिरिक्त बल्लेबाज की मौजूदगी से गेंदबाजों की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने का तरीका ढूंढना होगा।

आईपीएल के इस चरण में अब तक की पिचें बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही हैं। टीम अब आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर रही हैं। गांगुली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं है। उनके खिलाफ हर जगह रन बनाये जा रहे हैं और भविष्य में इस ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन रहना चाहिए। ’’

Advertisement

आईपीएल की संचालन संस्था ने मौजूदा सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच समानता के प्रयास में गेंदबाजों को अधिकतम दो बाउंसर डालने की भी अनुमति दी है। कुछ ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में असंतुलन का कारण मानते हैं। गांगुली के अलावा महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी गेंदबाजों के संबंध में अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- MI के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम के 2 स्टार खिलाड़ी चूकेंगे मुकाबला - Republic Bharat

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 26th, 2024 at 22:56 IST

Whatsapp logo