अपडेटेड 7 April 2025 at 18:25 IST

दर्द से कराह रहा था साथी खिलाड़ी, ईशान किशन के साथ हंसी मजाक कर रहे थे शुभमन गिल, VIDEO देख फूटा गुस्सा

ग्लेन फिलिप्स चोट से परेशान थे। दर्द से कराह रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपने दोस्त ईशान किशन के साथ हंसी मजाक करने में व्यस्त थे।

Follow : Google News Icon  
shubman gill having fun with Ishan kishan during glenn Phillips injury video viral srh vs gt
शुभमन-ईशान पर भड़के फैंस | Image: X

SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने बाजी मार ली। SRH बनाम GT मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिससे क्रिकेट फैंस को काफी दुख पहुंचा। आईपीएल 2025 में पहली बार ग्लेन फिलिप्स बतौर फील्डर ही सही, लेकिन मैदान पर दिखे। हालांकि, फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी और वो बुरी तरह घायल हो गए।

ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग पारी के छठे ओवर में हुई। ईशान किशन ने शॉट मारकर सिंगल लेने की कोशिश की। पॉइंट की दिशा में फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स तेजी से गेंद की तरफ भागे। थ्रो करने के दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया।

दर्द से कराहते दिखे ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट फील्डर माने जाते हैं। हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अपनी फील्डिंग से दुनिया को हैरान कर दिया था। फिलिप्स ने टूर्नामेंट में तीन सनसनीखेज कैच पकड़े थे। जब स्टार खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरे तो फैंस इंतजार में थे कि कब उन्हें फिलिप्स की करिश्माई फील्डिंग देखने को मिलेगी। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। वो छठे ओवर में ही चोटिल हो गए। ग्लेन फिलिप्स मैदान पर दर्द से कराहते हुए दिखे। मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। जब  फिलिप्स दर्द से तड़प रहे थे, तब उनके कप्तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन के साथ हंसी मजाक करते दिखे। दोनों का ये रिएक्शन फैंस को पसंद नहीं आया।

शुभमन-ईशान पर भड़के फैंस

एक तरफ ग्लेन फिलिप्स चोट से परेशान थे। दर्द से कराह रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपने दोस्त ईशान किशन के साथ हंसी मजाक करने में व्यस्त थे। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं।

Advertisement

गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

मैच की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरुआत से ही पटरी से उतर गई। SRH ने 20 ओवरों में जैसे-तैसे 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए 43 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर उनका भरपूर साथ निभाया। गुजरात ने 16.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई।

इसे भी पढ़ें: कमरे में बंद होकर रोता था ये स्टार खिलाड़ी, घर में किस बात पर होती थी लड़ाई? IPL ने बना दिया करोड़पति

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 18:25 IST