अपडेटेड 7 April 2025 at 17:18 IST
कमरे में बंद होकर रोता था ये स्टार खिलाड़ी, घर में किस बात पर होती थी लड़ाई? IPL ने बना दिया करोड़पति
IPL 2025: नीतीश राणा ने बताया कि जिस दिन इंडिया का मैच होता था, उस दिन घर में युद्ध होना तय था।
- खेल समाचार
- 2 min read

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा ने दिलचस्प खुलासा किया है। भारत में क्रिकेट का क्रेज अलग लेवल का है। हर घर में इस खेल को एन्जॉय किया जाता है। परिवार का हर सदस्य ये तो चाहता है कि भारत जीते, लेकिन इसके साथ ही ये भी ख्वाहिश होती है कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे। नीतीश राणा ने फैनकोड को दिए इंटरव्यू में इसी से जुड़ी मजेदार कहानी सुनाई है, जिसका वीडियो क्लिप राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा ने बताया कि जब वो छोटे थे तब उनके घर में भारत वाले मैच के दिन युद्ध छिड़ जाता था। उनके पिता सचिन तेंदुलकर के फैन थे। भाई राहुल द्रविड़ को पसंद करते थे और नीतीश सौरव गांगुली पर जान लुटाते थे। जब किसी मैच में इन तीनों में से एक खिलाड़ी रन बनाता था और बाकी दो फेल हो जाते थे तो घर में लड़ाई हो जाती थी।
कमरे में बंद होकर क्यों रोते थे नीतीश राणा?
नीतीश राणा ने बताया कि जिस दिन इंडिया का मैच होता था, उस दिन घर में युद्ध होना तय था। बहुत कम ऐसे मौके आते थे जब ये तीनों खिलाड़ी एक साथ स्कोर करते थे, इसीलिए किसी ना किसी का तो दिल टूटता ही था। उस समय राहुल द्रविड़ सर का फॉर्म शानदार चल रहा था। पापा को तो हम कुछ नहीं बोल सकते थे क्योंकि हम बहुत छोटे थे, लेकिन मेरे और भाई में चलता था बहुत। जब द्रविड़ रन बनाते थे वो मुझे चिढ़ाता था। मैं अपने कमरे में बंद होकर रोता था और कहता था 'अरे यार... आज कैसे सौरव सर आउट हो गए, आज रन बनाना था, मुझे इसे जवाब देना था और इधर राहुल सर शतक मार देते थे। तो मेरे बचपन की यादें ऐसी रही है।
नीतीश राणा ने आगे कहा कि जब मेरा चयन टीम इंडिया में हुआ तो उस समय राहुल द्रविड़ हेड कोच थे। इसलिए अगर मैं उस बचपन की याद को इससे कनेक्ट करूं तो ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।
Advertisement
IPL ने नीतीश राणा को बनाया करोड़पति
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।नीतीश राणा IPL में अब तक कुल 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: काव्या मारन का LIVE मैच में फूटा गुस्सा, जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा वही दे रहा 'धोखा', VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 17:18 IST