अपडेटेड 7 April 2025 at 16:12 IST
काव्या मारन का LIVE मैच में फूटा गुस्सा, जिसपर किया सबसे ज्यादा भरोसा वही दे रहा 'धोखा', VIDEO वायरल
Kavya Maran: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में जब सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा आउट हुए तो काव्या मारन काफी गुस्से में दिखीं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Kavya Maran Reaction: अबकी बार '300 रन पार' के इरादे लिए आईपीएल 2025 में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की हालत पतली हो गई है। जिन बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएंगे वो अभी तक फुस्स पटाखा साबित हुए हैं। रविवार को गुजरात टाइटंस ने SRH को उनके घर पर पूरी तरह रौंद दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन काफी गुस्से में दिखीं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्ले से धमाका किया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलकर टीम को 287 रन तक पहुंचाया था। वही एक मैच था जब SRH की मालकिन काव्या मारन को स्टैंड में खुश और झूमते हुए देखा गया था। उसके बाद तो मानों पैट कमिंस की टीम को किसी की नजर लग गई। अब तक खेले गए 5 मैचों में से उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
काव्या मारन का फूटा गुस्सा
जब भी सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होता है, फैंस की आंखें काव्या मारन को ढूंढती है। जब SRH के बल्लेबाज रनों की बरसात करते हैं तो काव्या खिलखिला उठती हैं, लेकिन जैसे ही विकेट गिरता है, उनके चेहरे पर मायूसी छा जाती है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में जब ओपनर अभिषेक शर्मा आउट हुए तो काव्या मारन काफी गुस्से में दिखीं। उन्होंने स्टैंड से बैठकर ही इशारा किया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वायरल हुआ काव्या मारन का रिएक्शन
वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि SRH की मालकिन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। अभिषेक शर्मा के आउट होने पर जैसे ही कैमरे का फोकस काव्या मारन पर गया वो अपने बगल में बैठे व्यक्ति से बातचीत करती दिखीं। चेहरे के हाव-भाव से ऐसा लगा कि वो कह रही हैं कि थोड़ी देर नॉर्मल क्रिकेट खेल लो, इतना आक्रामक होने की जरूरत नहीं है।
Advertisement
अभिषेक शर्मा का खराब फॉर्म जारी
आईपीएल 2025 से पहले अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा था। SRH ने भी उनपर भरोसा जताया और 14 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया। हालांकि, इस सीजन अभिषेक बिल्कुल रंग में नहीं दिखे हैं। अभी तक हुए 5 मैचों में उन्होंने एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। हैरान करने वाली बात ये है कि उनका उच्चतम स्कोर 18 रन है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 5 पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं। पिछले साल उन्होंने बल्ले से कोहराम मचाया था और 204.21 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 484 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की हार बर्दाश्त नहीं कर सके आकाश अंबानी, तिलक वर्मा का गुस्सा हार्दिक पर निकाला, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 16:12 IST