अपडेटेड 26 April 2025 at 11:40 IST

MS Dhoni ने तोड़ दिया श्रुति हासन का दिल, CSK की दुर्दशा देख LIVE मैच में रोने लगी एक्ट्रेस, VIDEO वायरल

Shruti Haasan Crying: चेपॉक स्टेडियम में CSK को सपोर्ट करने पहुंचीं एक्ट्रेस श्रुति हासन से ये हार बर्दाश्त नहीं हुई और वो लाइव मैच में ही रोने लगीं।

Follow : Google News Icon  
shruti haasan crying video viral as ms dhoni csk lost against sunrisers Hyderabad
CSK को हारते देख रोने लगीं श्रुति हासन | Image: X

Shruti Haasan Crying: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार हारते देखने की आदत किसी को नहीं थी, लेकिन इस सीजन मामला अलग है। हार की कहानी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी से शुरू हुई। ऐसा लगा कि 'किस्मत के धनी' कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इसे बदल देंगे, लेकिन माही की कप्तानी में भी CSK की दुर्दशा बरकरार है। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर पर जाकर बुरी तरह हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को सपोर्ट करने पहुंचीं एक्ट्रेस श्रुति हासन से ये हार बर्दाश्त नहीं हुई और वो लाइव मैच में ही रोने लगीं।

CSK बनाम SRH मैच के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस का दिल भी टूट गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्रुति हासन स्टेडियम में बैठकर रो रही हैं।

लाइव मैच में रोईं श्रुति हासन

एक्ट्रेस श्रुति हासन स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। माही को बैटिंग करते देखने के लिए वो बेताब थीं। हालांकि, CSK के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धोनी की पारी देखकर श्रुति हासन का दिल तो टूटा ही, इसके बाद जब उनकी पसंदीदा टीम हार की दहलीज पर थी तो श्रुति हासन अपना दर्द नहीं छिपा सकी।

लाइव मैच में जब कैमरे का फोकस उनकी तरफ गया तो वो बेहद भावुक दिखीं। श्रुति हासन के आंख में आंसू थे। वो अपने इमोशन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उनकी आंख से टपकते आंसू बता रहे थे कि उनका दिल टूट गया है।

Advertisement

अपने घर पर लगातार 4 मैच हारी CSK

चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम पिछले साल तक CSK का गढ़ हुआ करता था। इस मैदान पर उन्हें हराना आसान नहीं था, लेकिन इस बार कहानी कुछ और है। पहले RCB फिर दिल्ली कैपिटल्स और अब सनराइजर्स हैदराबाद। एक-एक कर सभी टीमों ने उन्हें घर पर आकर रौंद दिया। बता दें कि किसी एक सीजन में CSK कभी भी चेपॉक स्टेडियम में लगातार 4 मैच नहीं हारी थी।

SRH ने CSK को 5 विकेट से हराया

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी और उन्होंने 47 रन पर 3 विकेट खो दिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों की पारी खेली और उनकी बदौलत CSK ने जैसे-तैसे 154 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में इस लक्ष्य का पीछा कर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस से ये 2 टीमें बाहर, CSK को हराकर SRH ने लगाई छलांग, टॉप-4 में कौन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 11:40 IST