अपडेटेड 26 April 2025 at 07:13 IST
IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस से ये 2 टीमें बाहर, CSK को हराकर SRH ने लगाई छलांग, टॉप-4 में कौन?
IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को ऑक्सीजन मिली है। पैट कमिंस की टीम अब पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस की टीम सीएसके पर भारी पड़ी और उन्होंने 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुकी है।
एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंक के साथ CSK पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
CSK और RR प्लेऑफ की रेस से बाहर?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शुक्रवार को CSK के खिलाफ मिली जीत के बाद SRH की सांसें अभी भी चल रही है, लेकिन CSK और RR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पिछले 2-3 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। अगर वो बाकी बचे 5 मुकाबले जीत भी जाते हैं तो भी उनका सफर 14 अंकों पर समाप्त हो जाएगा। भले ही आधिकारिक तौर पर दोनों प्लेऑफ से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी किस्मत अब उनके हाथों में नहीं है।
SRH ने लगाई छलांग
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को ऑक्सीजन मिली है। पैट कमिंस की टीम अब पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, उनके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं है। SRH को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। अगर ऐसा होता है तो 14 मैचों में उनके 16 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।
Advertisement
पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में कौन?
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो 8 मैचों में 6 जीत और बेहतर नेट रनरेट के कारण गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ शिखर पर मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट गुजरात से कम है और इसलिए वो दूसरे पायदान पर हैं। RCB तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है।
ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज
साई सुदर्शन- 417 रन
विराट कोहली- 392 रन
निकोलस पूरन- 377 रन
सूर्यकुमार यादव- 373 रन
जोस बटलर- 356 रन
Advertisement
पर्पल कैप की रेस में ये 5 गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा- 16 विकेट
जोश हेजलवुड- 16 विकेट
नूर अहमद- 14 विकेट
हर्षल पटेल- 13 विकेट
कुलदीप यादव- 12 विकेट
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 07:13 IST