अपडेटेड 25 April 2025 at 14:13 IST
पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान पर 'क्रिकेट स्ट्राइक', BCCI ने ICC को लिखा ऐसा लेटर, इस्लामाबाद से रावलपिंडी तक हड़कंप!
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

BCCI Letter To ICC: कश्मीर के खूबसूरत वादियों को खून से लाल करने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी है। इस बीच भारत के साथ क्रिकेट खेलकर कमाई करने वाले पाकिस्तान पर भी लगाम कसने की तैयारी शुरू हो गई है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरीके से क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग कर रहे थे। अब बीसीसीआई ने भी इस मामले पर एक्शन लिया है।
पाकिस्तान पर होगा 'क्रिकेट स्ट्राइक'
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की इच्छा नहीं रखता है। कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में तो बिल्कुल नहीं। हालांकि, अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट सितंबर में है, जिसमें भारत महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने 8 टीमों के टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जहां प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन प्रारूप में अन्य सभी प्रतिभागियों के साथ खेलेगी। पहले से तय व्यवस्था के अनुसार, पाकिस्तान भारत में अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगा, क्योंकि मेज़बान देश ने अभी तक तटस्थ स्थल पर फैसला नहीं किया है।
एशिया कप 2025 पर क्या होगा फैसला?
बता दें कि अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है। हालांकि, BCCI के लिए तत्काल चिंता एशिया कप है, जो सितंबर में भारत की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। हालांकि क्रिकबज ने पहले बताया था कि टूर्नामेंट पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें दुबई और श्रीलंका संभावित स्थल हैं।
Advertisement
बता दें कि पिछली बार एशिया कप की मेजबानी भले ही पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन टीम इंडिया पाक नहीं गई थी। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था और भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ने दो बार एक दूसरे का सामना किया था। पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंची थी। कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 14:13 IST