अपडेटेड 2 June 2025 at 07:59 IST
MI vs PBKS Qualifier 2: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने वो कारनामा किया जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में किसी ने नहीं किया था। 11 साल बाद पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची है, जहां उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा।
अहमदाबाद में खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की अद्भुत पारी खेली। एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन अय्यर ने टीम को जिताने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पंजाब किंग्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
पांच पार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली मुंबई इंडियंस का छठा खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। पंजाब किंग्स के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले 18 सालों से मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाने के बाद नहीं हारी थी। यह पहला मौका था जब 200+ रन का स्कोर बनाकर भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स की इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम दबाव में थी लेकिन श्रेयस अय्यर के चेहरे पर टेंशन दूर-दूर तक नहीं दिख रही थी। उन्हें खुद की काबिलियत पर विश्वास था। स्टार बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और एक ओवर रहते ही पंजाब किंग्स को जीत दिला दी।
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मैच मंगलवार (02 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले 17 सालों से आईपीएल ट्रॉफी के लिए तरस रही है। अब ये बात पक्की हो गई है कि एक टीम पहली बार चैंपियन बनेगी, लेकिन एक का दिल फिर टूटने वाला है।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 07:59 IST