Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 12:06 IST

छोड़ दे यार... रितिका से बात करते-करते रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू, VIDEO बनाने वाले से जो कहा वो VIRAL है

Rohit Sharma Video: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह से फोन पर बातचीत करते दिख रहे हैं। वाइफ से बात करते-करते हिटमैन थोड़े इमोशनल भी हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rohit Sharma gets Emotional while talking to wife Ritika sajdeh video viral ahead of mi vs pbks match
पत्नी रितिका से फोन पर बातचीत करते हुए इमोशनल हुए रोहित शर्मा | Image: @mipaltan/X

Rohit Sharma Video: आईपीएल 2025 के ज्यादातर मैचों में भले ही रोहित शर्मा उस अंदाज में नहीं खेले, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एलिमिनेटर में हिटमैन ने शानदार पारी खेलकर बता दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है। रोहित ने 50 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टार बल्लेबाज को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था।

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिल जीतने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह से फोन पर बातचीत करते दिख रहे हैं। वाइफ से बात करते-करते हिटमैन थोड़े इमोशनल भी हो गए। फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

रोहित की आंख से छलके खुशी के आंसू

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को फोन लगाया। बातचीत के दौरान उनकी   आंखों में खुशी के आंसू टपक आए। हिटमैन रुमाल से आंसू पोंछते भी दिखे। भावुक मोमेंट के बाद उन्होंने ठीक वैसा ही जवाब दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं, एकदम बिंदास।

मेरी वाइफ है, उसको दिखना पसंद नहीं...

जब मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका से फोन पर बात कर रहे थे तब कोई शख्स उनका वीडियो बना रहा था। हिटमैन ने उससे कहा- ये मेरी वाइफ है, वो दिखना नहीं चाहती हैं इसलिए छोड़ दे यार।

रोहित शर्मा के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने पूछा कि हिटमैन रो क्यों रहे हैं। इसपर मुंबई इंडियंस की तरफ से कमेंट आया कि ये खुशी के आंसू हैं।

क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये मैच रविवार (आज) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर यहां पहुंची हैं, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में RCB ने बुरी तरह रौंदा था।

इसे भी पढ़ें: PBKS vs MI Qualifier 2: अहमदाबाद में बारिश बनेगी विलेन? अगर रद्द हुआ मुकाबला तो फाइनल में RCB से कौन भिड़ेगा

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 10:49 IST