Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 10:32 IST

मुंह मत लगना मेरे... पंजाब किंग्स को जिताने के बाद शशांक सिंह पर आगबबूला हुए श्रेयस अय्यर, सरेआम उतारी इज्जत! VIDEO

Shreyas Iyer-Shashank Singh: ये घटना MI बनाम PBKS मैच के बाद हुई। शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर विपक्षी और अपने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। शशांक सिंह को लगा था कि अय्यर उनकी गलती को माफ कर देंगे, लेकिन कप्तान साहब काफी गुस्से में थे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shreyas iyer gets angry on Shashank singh after match video viral Punjab kings beat Mumbai Indians to reach final
शशांक सिंह पर आगबबूला हुए श्रेयस अय्यर | Image: Screengrabs/X

Shreyas Iyer Angry on Shashank Singh: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही पंजाब ने 11 साल के बाद IPL के फाइनल में जगह बना ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और पंजाब किंग्स के खेमे में खुशियों की लहर दौड़ उठी। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि श्रेयस अय्यर टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन शशांक सिंह के साथ उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए क्वालिफायर-2 में शशांक सिंह बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हुए। उस समय श्रेयस अय्यर भी क्रीज पर थे और कप्तान को शशांक का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया। मैच उस समय अहम मोड़ पर खड़ा था इसलिए श्रेयस अय्यर ने अपने गुस्से को कंट्रोल किया और सारा फोकस बल्लेबाजी पर लगा दी, लेकिन मैच खत्म होते ही उन्होंने बीच मैदान पर शशांक सिंह की इज्जत उतार दी। वैसे तो श्रेयस अय्यर बहुत ठंडे मिजाज वाले कप्तान के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन शशांक की गलती के कारण उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।

शशांक सिंह पर आगबबूला हुए श्रेयस अय्यर

ये घटना MI बनाम PBKS मैच के बाद हुई। शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर विपक्षी और अपने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। शशांक सिंह को लगा था कि अय्यर उनकी गलती को माफ कर देंगे, लेकिन कप्तान साहब काफी गुस्से में थे। जैसे ही शशांक उनके सामने आए उन्होंने उनसे हाथ नहीं मिलाया, उल्टा बहुत कुछ बोल दिया। श्रेयस अय्यर के हाव भाव से लगा कि वो शशांक से बोल रहे हैं कि मेरे मुंह मत लगना। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि श्रेयस अय्यर शशांक सिंह को गाली भी दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

कैसे आउट हुए शशांक सिंह?

वैसे तो शशांक सिंह बहुत जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मैच में उन्होंने लापरवाही दिखाई। ये कहना गलत नहीं होगा कि शशांक ने जो किया वो स्कूल क्रिकेट वाली गलती थी। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेला और सिंगल के लिए भागे। ऐसा लगा कि वो आसानी से ये रन पूरा कर लेंगे। हार्दिक पांड्या ने शानदार थ्रो से स्टंप उड़ा दिया। रीप्ले में साफ दिखा कि शशांक भाग नहीं बल्कि टहल रहे थे। अगर वो डाइव भी लगा देते तो आउट नहीं होते। शशांक सिंह के इसी लेजी रवैये से श्रेयस अय्यर नाराज हुए और मैच के बाद उनका गुस्सा फूटा।

फाइनल में पंजाब किंग्स और RCB की टक्कर

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मैच मंगलवार (02 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले 17 सालों से आईपीएल ट्रॉफी के लिए तरस रही है। अब ये बात पक्की हो गई है कि एक टीम पहली बार चैंपियन बनेगी, लेकिन एक का दिल फिर टूटने वाला है।

इसे भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का 'गुरूर', फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 10:32 IST