अपडेटेड 14 December 2025 at 19:36 IST
IPL 2026 Auction: नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया नाम
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी में बस चंद ही दिन बचे हुए है। ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच ने बताया कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा हो सकता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2026 Auction: आईपीएल मैच का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। हालांकि, अभी इसमें टाइम है, क्योंकि मैच से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। IPL की नीलामी मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025 को अबू धाबी में होगी। IPL ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ से लेकर वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगा हो सकता है।
डेविड मिलर हो सकते हैं सबसे महंगे
हाई-प्रेशर मैच को आसानी से निकाल सकें, इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अनुभवी खियालड़ियों को टीम में शामिल करती हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी एक ऐसे ही खिलाड़ी है, जिनके ऊपर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने दाव खेला है। जी हां, जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए संजय बांगर ने कहा 'दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज इस नीलामी में टॉप तीन सबसे अधिक महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। कई टीमों को अच्छे फिनिशिंग रखने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है।"
जॉनी बेयरस्टो पर भी ध्यान रहेगा
संजय बांगर ने सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को लेकर ही नहीं, बल्कि उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी नाम लिया। उन्होंने कहा 'जॉनी बेयरस्टो आजकल सिर्फ टी20 पर ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में किसी भी टीम में टॉप-ऑर्डर के लिए वो बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें रेस में हो सकती हैं।
किस फ्रेंचाइजी के पास कितना पैसा बचा है?
64.30 करोड़ - KKR
43.40 करोड़ - CSK
25.50 करोड़ - SRH
22.95 करोड़ - LSG
21.80 करोड़ - DC
16.50 करोड़ - RR
16.40 करोड़ - RCB
12.90 करोड़ - GT
11.50 करोड़ - PBKS
2.75 करोड़ - MI
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 19:36 IST