अपडेटेड 14 December 2025 at 19:30 IST

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार, भारतीय गेंदबाजों के आगे पाक 150 रनों पर सिमटा

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए।

Follow : Google News Icon  
ind vs pak u19 asia cup 2025 india won by 90 runs in dubai
पाकिस्तान की शर्मनाक हार,पाक 150 रनों पर सिमटा | Image: X/ACC

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 : चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 में 14 दिसम्बर को मैच खेला गया। भारत ने इस मैच को 90 रनों से जीत लिया है। पाकिस्तान की पुरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों का लक्ष्य दिया। 241 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पुरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की पुरी टीम 41.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

कनिष्क-दीपेश ने 3-3 विकेट लिए

पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम भारत के गेंदबाज कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने किया। दोनों ने 3-3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बहुत पीछे धकेल दिया। वहीं, भारत की तरफ से एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली। इसके अलावा, कनिष्क चौहान ने 46 रन और आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए।

49-49 ओवर का मैच 

इससे पहले बारिश के चलते इस मैच को 49-49 ओवर का किया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। हालांकि, भारत भी पूरा ओवर नहीं खेल पाया और पुरी टीम 46.1 ओवर में 240 रनों पर ऑलआउट हो गए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम के छूट रहे पसीने, भारतीय गेंदबाजों का एशिया कप में कहर जारी

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 18:38 IST