अपडेटेड 14 December 2025 at 17:44 IST
IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम के छूट रहे पसीने, भारतीय गेंदबाजों का एशिया कप में कहर जारी
India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के जवाब में पाकिस्तान की हालत खराब होती नजर आ रही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025: चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 241 रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले बारिश के चलते इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था। भारत की तरफ से एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस मैच में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर थी, लेकिन वो सस्ते में निपट गए। 241 के पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के पसीने छूट रहे हैं।
पाकिस्तान की हालत खराब
मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद 241 के पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का हाल बुरा है। पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। दोनों ओपनर भी पवेलियन लौट चुके हैं।
दीपेश देवेंद्रन ने चटकाए तीन विकेट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन शुरुआत में ही पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी। दीपेश ने अपने पहले स्पेल में 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर पाकिस्तान को काफी पीछे धकेल दिया है। दीपेश देवेंद्रन ने अभी तक 5 ओवर में महज 7 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
एरोन जॉर्ज ने शानदार पारी खेली
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 बनाए। भारत की तरफ से एरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली। इसके अलावा, कनिष्क चौहान ने 46 रन और आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
Advertisement
भारत की प्लेइंग 11
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
ये भी पढ़ें: 'सूर्यकुमार की फॉर्म और कप्तानी...' T20 विश्व कप को लेकर मोहम्मद कैफ ने उठाए कई गंभीर सवा
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:41 IST