अपडेटेड 14 December 2025 at 17:44 IST
'सूर्यकुमार की फॉर्म और कप्तानी...' T20 विश्व कप को लेकर मोहम्मद कैफ ने उठाए कई गंभीर सवाल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। टी20 के कप्तान सूर्यकुमार की फॉर्म कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल 25 नवंबर, 2025 को ही ऐलान हो गया था। वर्ल्ड कप का पहला मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा। 7 फरवरी को ही भारत का पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ है, जो मुंबई में खेला जाएगा।
हालांकि, टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज जारी है। साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी भारत आएगी, जिसके साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज है। इस बीच विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उपकप्तान गिल के साथ कप्तान सूर्यकुमार की फॉर्म के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर चिंता जाहीर की है।
कप्तान को बदला नहीं जा सकता -मोहम्मद कैफ
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने मौजूदा टी20 के कप्तान सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि 'भारत के पास सलामी बल्लेबाजों के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक बेहतरीन कप्तान को बदला नहीं जा सकता है।"
शुभमन गिल की फॉर्म पर भी सवाल
मोहम्मद कैफ ने सिर्फ सूर्यकुमार की फॉर्म पर ही नहीं, बल्कि टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा "टी20 विश्व कप नजदीक है। भारत के लिए गिल की फॉर्म से ज्यादा चिंता का विषय सूर्या की फॉर्म है।" ऐसे में कहा जा रहा है कि कैफ ने टी20 कप्तान से लेकर उपकप्तान शुभमन गिल की फॉर्म पर भी सवाल उठाए हैं।
Advertisement
भारत के टी20 विश्व के मैच
टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच 7 फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ है। इसके अलावा, 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वही, फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद/कोलंबो में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:20 IST