अपडेटेड 18 May 2025 at 18:56 IST

RR vs PBKS: 14 साल के 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने अर्शदीप सिंह के छुड़ाए छक्के, एक ओवर में कूट डाले इतने रन; VIDEO

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला।

Follow : Google News Icon  
RR vs PBKS 14-year-old Vaibhav Suryavanshi hit back-to-back six and 16 runs in Arshdeep Singh Over video
RR vs PBKS 14-year-old Vaibhav Suryavanshi hit back-to-back six and 16 runs in Arshdeep Singh Over video | Image: BCCI and ANI

RR vs PBKS, Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। 14 साल के बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली।

वैभव सूर्यवंशी के खेल को देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि वे अभी सिर्फ 14 साल के ही हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए और दिखा दिया कि उनकी उम्र भले ही कम हो पर उनके बल्ले में काफी दम है।

वैभव सूर्यवंशी का धमाका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। 220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 15  गेंदों पर धमाकेदार 40 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

वैभव सूर्यवंशी ने अर्शदीप के ओवर में कितने रन जड़े?

इस बीच वैभव सूर्यवंशी ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई की। अर्शदीप सिंह पंजाब की ओर से चौथा ओवर डालने आए और पहली ही गेंद पर वैभव ने चौका लगा दिया। जिसके बाद अर्शदीप की तीन गेंद तो डॉट रही लेकिन ओवर की पांचवीं और 6वीं गेंद पर बिहार के 14 साल के लाल ने लगातार छक्के लगाए। इसी के साथ वैभव ने अर्शदीप के एक ओवर में 16 रन निकाले।

Advertisement

पंजाब किंग्स और राजस्थान मैच का हाल

वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के लिए पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया है। खबर लिखे जाने तक राजस्थान की ओर से 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए गए हैं। राजस्थान को 30 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत है। वहीं पंजाब को जीत के लिए बस 6 विकेट की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें- RCB फैंस को सफेद जर्सी में देख इमोशनल हो गए विराट कोहली? बेंगलुरु में बारिश के बीच VIRAL हुआ 'किंग' का ये रिएक्शन

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 18:56 IST