अपडेटेड 18 May 2025 at 18:00 IST

RCB फैंस को सफेद जर्सी में देख इमोशनल हो गए विराट कोहली? बेंगलुरु में बारिश के बीच VIRAL हुआ 'किंग' का ये रिएक्शन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 17 मई को आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण आरसीबी फैंस का दिल भी टूट गया।

Follow : Google News Icon  
When RCB Fans Came in White Jersey at Chinnaswamy Stadium Virat Kohli get emotional
When RCB Fans Came in White Jersey at Chinnaswamy Stadium Virat Kohli get emotional | Image: ANI and X

IPL 2025, Virat Kohli and RCB Fans: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच का टॉस तक नहीं पाया था यानी मैच शुरु हुए बिना ही रद्द हो गया।

इस मैच में आरसीबी फैंस ने विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए एक खास प्लान बनाया था जिसपर बारिश ने पानी फेर दिया। दरअसल 12 मई, 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिसके चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट से फेयरवेल नहीं मिल पाया। जिसके बाद आरसीबी स्टैंड्स में बैठे विराट कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

आरसीबी फैंस ने विराट कोहली को वाइट जर्सी में फेयरवेल देने का प्लान बनायआ। दरअसल आरसीबी फैंस ने एक मुहिम चलाी जिसके मुताबिक, 17 मई को चिन्नास्वामी में आने वाले हर फैन को वाइट टीशर्ट पहनकर आने का निवेन किया गया। जर्सी पर अगर कोहली और उनका जर्सी नंबर- 18 लिखा हो तो बहुत अच्छा वरना सिर्फ वाइट टीशर्ट भी चलती।

RCB फैंस के अरमानों पर फिरा पानी

चिन्नास्वामी में पहुंचा कोहली का हर फैन 17 मई को लगभग सफेद जर्सी में पहुंचा पर मौसम को शायद कुछ और ही मंजूर था। बारिश के कारण आरसीबी और केकेआर का मैच शुरू ही नहीं हो पाया और जब मैच ही शुरू नहीं हुआ तो कोहली के पिच पर आने का सवाल ही नहीं।

Advertisement

क्यों इमोशनल हुए किंग कोहली?

इस बीच आरसीबी फैंस को सफेद जर्सी में देखकर किंग कोहली का दिल भर सा आया। कोहली की आंखे तो आंसू रोकने में कामयाब रह गई लेकिन उनका चेहरा बहुत कुछ बयां कर गया। मैच के बीच कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जिसमें वे आरसीबी फैंस को सफेद जर्सी में देखकर निराश दिख रहे हैं और इमोशनल होकर अपना चेहरा छुपाते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इंडियन आर्मी को सलाम... जयपुर में पंजाब और राजस्थान की टीम ने गाया राष्ट्रगान, भारत माता की जय-जयकार से गूंजा स्टेडियम

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 18:00 IST