अपडेटेड 5 April 2025 at 22:51 IST
IPL में जोफ्रा आर्चर ने मचाया 'तांडव', पहले ओवर में ही दो बार बिखेरी गिल्लियां, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान
206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। आखिरकार आईपीएल में जोफ्रा आर्चर का तूफान देखने को मिला।
- खेल समाचार
- 2 min read

RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals vs Punjab Kings ) के बीच खेला जा रहा है। मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।
206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। आखिरकार आईपीएल में जोफ्रा आर्चर का तूफान देखने को मिला। जोफ्रा आर्चर पंजाब के खिलाफ पहले ही ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनर प्रियांश आर्या पर कहर बनकर टूटे।
जोफ्रा आर्चर ने ढाया कहर
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले ओवर में गेंद जोफ्रा आर्चर को थमाई और जोफ्रा ने आते ही ताडंव करना शुरु कर दिया। ओवर की पहली गेंद पर पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्या को बोल्ड कर पवेलियन भेजा उसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर की भी गिल्लियां बिखेर दीं।
पहले ओवर में दो बार बिखेरी गिल्लियां
जब तक श्रेयस अय्यर आर्चर की गेंद को समझकर खेल पाते तब तक उनका सारा खेल खत्म हो चुका था। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। ऐसे में अय्यर को जल्दी आउट कर आर्चर ने राजस्थान की आधी टेंशन कम कर दी। सोशल मीडिया पर आर्चर के इस तूफान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने मजबूत शुरुआत दी। जायसवाल ने आईपीएल 2025 का पहला अर्द्धशतक जड़ा और 67 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं कप्तान संजू सैमसन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रियान पराग 43 रन और ध्रुव जुरेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतिश राणा 12, हेटमायर 20 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन ने 1-1 विकेट चटकाए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 22:51 IST