अपडेटेड 29 March 2025 at 21:13 IST
हार्दिक पांड्या ने विग्नेश पुथुर को किया बाहर, फिर रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया? VIDEO जीत रहा दिल
जैसे ही हार्दिक ने प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया फैंस को झटका लगा। IPL डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर का नाम नहीं देखकर सब हैरान हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

GT vs MI: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में होगी क्योंकि पहले मुकाबले में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
जैसे ही हार्दिक ने प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में धमाकेदार डेब्यू करने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर का नाम प्लेइंग इलेवन से गायब होने पर सब हैरान हो गए। मुंबई इंडियंस ने विग्नेश की जगह सत्यनारायण राजू पर भरोसा दिखाया।
रोहित शर्मा ने जीता दिल
रोहित शर्मा भले ही अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फिर बता दिया कि एक लीडर के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी जरूरी नहीं होती। GT बनाम MI मैच शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देख सकते हैं कि रोहित शर्मा युवा गेंदबाज सत्यनारायण राजू की पीठ थपथपा रहे हैं। हिटमैन ने राजू से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और साथ ही युवा खिलाड़ी पर से दबाव हटाने की कोशिश की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और फैंस बोल रहे हैं कि रोहित शर्मा भले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं, लेकिन वो एक लीडर की भूमिका निभा रहे हैं।
कौन हैं सत्यनारायण राजू?
आंध्र प्रदेश के युवा खिलाड़ी सत्यनारायण राजू को आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था। राजू ने 2024 आंध्र प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने सात मैचों में 8 विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 6.15 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, जिससे वो सुर्खियों में आए। इसके अलावा सत्यनारायण राजू ने रणजी ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 16 विकेट हासिल किए। बता दें कि आईपीएल 2025 में सत्यनारायण राजू का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ एक ओवर डाला था और 13 रन दिए थे।
Advertisement
GT vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 21:13 IST