Updated March 29th, 2024 at 09:58 IST

दिल्ली के खिलाफ बवाल काटने वाले रियान पराग 3 दिनों से बिस्तर पर थे, मैच के बाद रोते हुए कही ये बात

RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में Riyan Parag ने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। राजस्थान रॉयल्स की जीत के मेन हीरो रियान मैच के बाद थोड़े भावुक हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
मैच के बाद भावुक हुए रियान पराग | Image:IPLT20.COM/X
Advertisement

Riyan Parag, DC vs RR: आईपीएल 2024 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में RR के खिलाड़ी रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। 22 वर्षीय ऑलराउंडर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस समय राजस्थान रॉयल्स की हालत नाजुक थी। टीम ने महज 36 के स्कोर पर तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद रियान पराग ने पहले दबाव को अच्छे तरह से हैंडल किया और आखिरी ओवरों में रनों की बरसात कर दी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रियान पराग ने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। राजस्थान रॉयल्स की जीत के मेन हीरो रियान पराग मैच के बाद थोड़े भावुक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा किया, जिसके बारे में जानने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

3 दिनों से बिस्तर पर थे रियान पराग

रियान पराग को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद जब वो ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने बड़ा खुलासा किया।

Advertisement

रियान पराग ने बताया, ''पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं उठ भी नहीं पा रहा था और पेन किलर दवाइयां ले रहा था। आज मैच से पहले मुझे थोड़ी राहत मिली, इसलिए मैं इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।

भावुक हुए रियान पराग

पिछले तीन दिनों से दर्द में चल रहे रियान पराग इंटरव्यू के दौरान भावुक हो गए। उनकी आंखें नम हो गई। रियान ने आगे कहा- ''मेरी माँ यहाँ हैं और उन्होंने पिछले 3-4 वर्षों में मेरा संघर्ष देखा है। मुझे पता है कि मेरी अपने बारे में क्या राय है। चाहे में शून्य पर आउट हो जाऊं या स्कोर करूं, ये बदलता नहीं।''

Advertisement

बता दें कि रियान पराग पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं। आईपीएल से पहले उन्होंने असम के लिए रनों की बरसात की थी। IPL 2024 में उन्होंने अब तक दो पारियां खेली है और 171.62 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार पचा नहीं पा रहे हार्दिक पांड्या, मैच के बाद इस महान खिलाड़ी को दिया धक्का? जानें वीडियो का सच


 

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 09:50 IST

Whatsapp logo