अपडेटेड 15 April 2024 at 22:51 IST
रियान पराग ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- क्रिकेट के बाहर की चीजें प्रभावित करती हैं
क्रिकेट के बाहर की चीजें प्रभावित करती हैं, मेरे लिए अच्छी शुरूआत नहीं हुई: रियान पराग
- खेल समाचार
- 2 min read

Riyan Parag: रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है तथा क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है।
पिछले सत्रों में 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग’ और ‘मीम’ का सामना करना पड़ा। लेकिन रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अभी तक 284 रन जुटा लिये हैं जिससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
वह अब समझ गये हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान ने कहा, ‘‘क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है। मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेरे बारे में जो भी कहा गया, जो भी था, मैंने काफी चीजों को दिल से लगा लिया। इसके बाद मुझे समझना पड़ा कि मेरे लिए क्या चीज अहम है, किसकी राय मायने रखती हैं और मैंने धीरे धीरे समझना शुरू किया और अंत में इससे मदद मिली। ’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 22:51 IST