अपडेटेड 4 May 2025 at 22:18 IST
'इंटरव्यू देने का मन नहीं...' लगातार 6 छक्के जड़ने के बाद रियान पराग का बड़ा बयान, हार के बाद किसपर फूटा गुस्सा?
रियान पराग ने अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक तो पहुंचा दिया, लेकिन अहम मौके पर वो आउट हुए और मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसल गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के साथ कई बार ऐसी कहानी हुई है जब इस टीम ने जीती हुई बाजी गंवा दी है। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी यही देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रियान पराग ने अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक तो पहुंचा दिया, लेकिन अहम मौके पर वो आउट हुए और मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसल गया।
अंतिम ओवर में शुभम दुबे ने दो छक्के और एक चौका जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स की धड़कनें जरूर बढ़ा दी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान रियान पराग काफी गुस्से में दिखे। ये गुस्सा टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए था।
रियान पराग ने खुद को बताया हार का जिम्मेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दर्दनाक हार के बाद जब रियान पराग इंटरव्यू के लिए आए तो उनका चेहरा उतरा हुआ था। वो इस हार से इतने टूट गए थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि इंटरव्यू देने का मन नहीं कर रहा है।
रियान पराग ने मैच हारने के बाद कहा, ''मैं आखिरी दो ओवर तक टिकने की योजना बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं 18वें ओवर में आउट हो गया। यह मेरी तरफ से गलत अनुमान था। मुझे अंत तक खेलने की जरूरत थी।''
Advertisement
गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए रियान पराग ने कहा कि मुझे लगता है कि हम आखिरी 6 ओवरों में बेहतर विकल्प तलाश सकते थे। शायद दूसरे गेंदबाजी विकल्प भी। हमें किसी और से नहीं बल्कि खुद से शिकायत करनी चाहिए। हारने के बाद इंटरव्यू देना अच्छा नहीं लगता है। हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।
रियान पराग ने रचा इतिहास
ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में भले ही KKR ने बाजी मार ली हो, लेकिन उनकी जीत से ज्यादा चर्चे राजस्थान रॉयल्स की हार की हो रही है। रियान पराग ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में किसी ने नहीं किया था। वो IPL में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Advertisement
रियान पराग ने मोईन अली के ओवर में 5 लगातार छक्के जड़े और उसके बाद अगले ओवर में स्ट्राइक पर आते ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर सिक्स जड़ दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर 95 रनों की अद्भुत पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी ओवर का रोमांच
जब रियान पराग आउट हुए तो ऐसा लगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट बाकी थी। आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी। पहली दो गेंद पर सिर्फ 3 रन बने। इसके बाद शुभम दुबे ने अपनी काबिलियत से हड़कंप मचाई और अगली तीन गेंद पर 16 रन बनाकर KKR फैंस की सांसें रोक दी। आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, लेकिन वैभव अरोड़ा के यॉर्कर पर शुभम बड़ी हिट नहीं लगा सके और दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से जीत लिया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 22:18 IST