अपडेटेड 8 May 2025 at 11:47 IST

रोहित शर्मा के फैसले से अनजान थीं रितिका? अचानक टेस्ट से लिया संन्यास तो इमोशनल हुईं वाइफ, भावुक पोस्ट कर जीता दिल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रितिका सजदेह ने जिस तरह से रिएक्ट किया है उससे ऐसा लग रहा है कि वो इस फैसले से हैरान थीं।

Follow : Google News Icon  
Ritika sajdeh shocking and broken heart reaction on Rohit sharma retirement from test goes viral
Ritika Sajdeh Reaction On Rohit Sharma Retirement | Image: X

Ritika Sajdeh Reaction On Rohit Sharma Retirement: आईपीएल 2025 के बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि हिटमैन ने ये निर्णय खुद से लिया है या चयनकर्ताओं ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया है। इसी बीच रोहित शर्मा की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रितिका सजदेह ने जिस तरह से रिएक्ट किया है उससे ऐसा लग रहा है कि वो इस फैसले से हैरान थीं। उन्होंने हिटमैन की स्टोरी शेयर करते हुए दिल टूटने और शॉकिंग वाला इमोजी लगाया है। बता दें कि रोहित ने बुधवार, 7 मई को अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि वो अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और अब सिर्फ ODI खेलेंगे।

रोहित शर्मा के संन्यास से रितिका का टूटा दिल

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर फैंस का दिल तो तोड़ा ही। उनके इस फैसले से पत्नी रितिका का दिल भी चकनाचूर हो गया। रितिका ने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया है। उनके रिएक्शन से ऐसा लग रहा है जैसे वो इस बात से अनजान थीं कि रोहित शर्मा टेस्ट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। रोहित का ये फैसला चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि कुछ दिनों पहले तक ये बातें चल रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रितिका का रिएक्शन


बुमराह बनेंगे टेस्ट के कप्तान?

अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित की जगह चयनकर्ता किसे टेस्ट में कप्तान बनाने का फैसला करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी।

Advertisement

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए उस मैच में हिटमैन ने शानदार शतक जड़ टेस्ट करियर का आगाज किया था। रोहित ने 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से खेलते हुए 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं। हिटमैन इस फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे ज्यादा  सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े थे।

इसे भी पढ़ें: ये कैसा संयोग? रोहित शर्मा और धोनी ने एक ही समय तोड़ा फैंस का दिल, रिटायरमेंट का खास कनेक्शन जान हो जाएंगे हैरान

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 11:47 IST