Published 16:33 IST, November 26th 2024
तू आती है सीने में, जब-जब सांसें...Delhi Capitals से हुई विदाई तो भावुक हुए Pant, रुला देगा ये पोस्ट
दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का मन बहुत अशांत है। पंत ने एक पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी भावुक हो गए हैं।
Advertisement
Rishabh Pant Get Emotional After bidding farewell from Delhi Capitals: सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का सफल समापन हुआ है। 24 और 25, दो दिन चले इस मेगा ऑक्शन ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच तो मिला, लेकिन कई हैरान कर देने वाले फैसलों ने फैंस को सकते में भी डाल दिया।
IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई बड़े उलटफेर और बदलाव देखने को मिले हैं। शुरुआत भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से कर लेते हैं। 9 साल तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले पंत (Pant) अब IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलते नजर आएंगे। संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने पंत (Pant) को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली के साथ खरीदा है। इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, लेकिन पंत (Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से विदा होने के बाद काफी इमोशनल हो गए हैं।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली (Delhi) से अलग होने और नई टीम में जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है, जो आपको रुला देगा। पंत (Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ अपनी यादों का एक वीडियो डाला है, जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनके गुरु एमएस धोनी (MS Dhoni) पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के गाने 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' का AI वर्जन लगाया है। इस वीडियो पर अब तक हजारों-लाखों कमेंट आ चुके हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं। एक फैन ने तो लिखा-
वापस आ जाओं ऋषू आपके बिना दिल्ली अधूरी है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक्स पर भी सेम यही पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा और भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। पंत (Pant) ने कहा-
दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के पलों तक, मेरा उन तरीकों से विकास हुआ, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं यहां एक किशोर के रूप में आया था और हम पिछले 9 सालों में एक साथ बढ़े। जिस चीज ने इस यात्रा को सार्थक बनाया, वो आप हैं फैंस। आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में से एक में मेरे साथ खड़े रहे। जैसा कि मैं आगे बढ़ गया हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखूंगा। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ये इमोशनल पोस्ट देखकर लगता है कि वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से अलग होने के बाद काफी भावुक हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली (Delhi) ने मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया था। लिहाजा पंत (Pant) मेगा ऑक्शन में आए, जहां उन पर महंगी बोली लगने की बात की जा रही थी और ऐसा ही हुआ। लखनऊ (Lucknow) ने उनके लिए खजाना खोला और 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी हालांकि पंत (Pant) को वापस लाने के लिए RTM का इस्तेमाल किया। दिल्ली (Delhi) ने RTM के तहत पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ (Lucknow) सीधा 6.25 करोड़ रुपए बढ़ा दिए और दिल्ली कुछ नहीं कर पाई। बता दें कि पंत रहने वाले तो उत्तराखंड के हैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि दिल्ली है। महान क्रिकेटर बनने के लिए पंत उत्तराखंड से दिल्ली आए और दिल्ली ने उन्हें खूब नाम और शोहरत दी, इसलिए दिल्ली पंत के दिल में बसती है।
Updated 16:33 IST, November 26th 2024