sb.scorecardresearch

Published 07:51 IST, November 28th 2024

ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे 27 करोड़? इस वजह से कटेगा तगड़ा पैसा, हाथ में आएगी सिर्फ इतनी रकम

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा लेकिन उन्हें अब पंत की असल IPL सैलरी जानकर आपको तगड़ा लग सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rishabh Pant
Rishabh Pant | Image: instagarm

Rishabh Pant Salary in IPL: सउदी अरब के जेद्दा में दो दिन तक चले रोमांचक आईपीएल ऑक्शन में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी बोली लगी। ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा।

ऋषभ पंत की पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20.75 करोड़ पर आरटीएम कॉर्ड के जरिए अपने साथ रखने की कोशिश की लेकिन लखनऊ ने पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई। जिसके बाद दिल्ली ने अपने हाथ खड़े कर दिए। पंत पर बोली भले 27 करोड़ की लगी लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 में 27 करोड़ मिलने नहीं वाले। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं-

ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिलेंगे 27 करोड़?

आपको बात दें कि आईपीएल में खिलाड़ियो की सैलरी पर टैक्स लगाया जाता है। आईपीएल में खिलाड़ियों को एक निश्चित अवधि का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है, जो आमतौर पर तीन साल तक चलता है। फ्रेंचाइजी द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान एक सीजन के आधार पर किया जाता है।

ऋषभ पंत को कितना देना होगा टैक्स?

पंत को लखनऊ ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए 27 करोड़ रुपये दिए हैं। अगर वह तीन साल फ्रेंचाइजी के साथ रहेंगे तो कुल 81 करोड़ रुपये मिलेंगे। पंत को एक सीजन के लिए जो 27 करोड़ की सैलरी मिली है, उसमें से बड़ा हिस्सा टैक्स के तौर कटेगा। उन्हें टैक्स के रूप में 8.1 करोड़ रुपये देने होंगे। उनके हाथे में सिर्फ 18.9 करोड़ रुपये आएंगे। ऋषभ पंत ने अभी तक 111 आईपीएल मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं पंत

ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। इस बार लखनऊ ने जिस अंदाज में ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा है, उनके तेवर देखकर लग रहा है कि फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को कप्तान बना सकती है। लखनऊ ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया था।

image

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 खिलाड़ियों पर लगाई बोली

आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये) और आकाश दीप (8 करोड़ रुपये) को भारी भरकम कीमत में खरीदकर अपनी गेंदबाजी विभाग को और मजबूत बनाया है।  

ये भी पढ़ें- 443 रन और 30 छक्के... SMAT में बरसे रन, हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के जबड़े से छीनी जीत

Updated 07:51 IST, November 28th 2024