Published 07:00 IST, November 28th 2024
443 रन और 30 छक्के... SMAT में बरसे रन, हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के जबड़े से छीनी जीत
इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला इन दिनों घरेलू क्रिकेट में भी जमकर बोल रहा। SMAT में पांड्या के बल्ले से शानदार 69 रनों की पारी देखने को मिली।
Hardik Pandya in SMAT: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला इन दिनों घरेलू क्रिकेट में भी जमकर बोल रहा है। वडौदरा और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में जमकर चौके- छक्के बरसे। इस दौरान पांड्या के बल्ले से शानदार 69 रनों की अर्द्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 230 रनों का रहा।
ये पहला मौका था जब सैय्यद मुश्ताक ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के बल्ले ने दम दिखाया। वडौदरा और तमिलनाडु के बीच खेला गया ये मुकाबला इतना धमाकेदार था कि मैच में खिलाड़ियों ने 443 रन और 30 छक्के ठोक डाले। इस मुकाबले में पांड्या की 69 रनों की पारी ने तमिलनाडु के जबड़े से जीत छीन ली।
क्या रहा मुकाबले का हाल?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने नारायण जगदीशन की अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। इस दौरान लुकमान ने तीन विकेट लिए जबकि क्रुणाल और निनाद को एक-एक विकेट मिला। जवाब में वडौदरा की ओर से हार्दिक की 69 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए और मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।
हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में ठोके 29 रन
221 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलिएन लौट चुके हो तो आमतौर पर मैच जीतना बेहद मुश्किल होता है लेकिन टीम के पास जब हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता। छठें नवंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हार्दिक ने महज 30 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए और ये तय किया कि उनकी टीम जीत हासिल करके ही मैदान से वापस लौटेगी। हार्दिक पांड्या ने तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह को निशाना बनाया। उन्होंने पारी के 17वें ओवर में गुरजपनीत के खिलाफ चार छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 29 रन आए।
गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का बल्ला तो खूब गरज रहा है, लेकिन गेंदबाजी से वह प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेले तीन मैचों में उन्हें अब तक सिर्फ दो ही विकेट मिले हैं। इंदौर में तमिल नाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के सिर्फ तीन ओवर डाले और 14.66 के इकोनॉमी रेट से 44 रन खर्च कर दिए। इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं, तमिलनाडु के बल्लेबाज विजय शंकर ने हार्दिक के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए लगातार तीन छक्के लगाए। हाल ही में इस बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 1.2 करोड़ में खरीदा था।
Updated 07:00 IST, November 28th 2024