अपडेटेड 23 April 2025 at 12:36 IST
बोला था ना मुझे जाने दो... LIVE मैच में ऋषभ पंत ने उतारी जहीर खान की इज्जत! किस बात पर हुई बहस? VIDEO वायरल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत अपनी बैटिंग ऑर्डर को लेकर नाराज थे और डगआउट में बैठे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान से बहस करते दिखे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rishabh Pant-Zaheer Khan: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि डगआउट में बैठे पंत टीम के मेंटॉर जहीर खान से बहस कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के 40वें मैच में DC ने LSG को 8 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग ऑर्डर देख फैंस के होश उड़ गए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत का बल्ला इस मुकाबले में भी नहीं चला और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ पंत अपने आईपीएल करियर में दो ही बार शून्य पर आउट हुए हैं और ये दोनों मामला इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुआ है।
ऋषभ पंत ने जहीर खान पर निकाली भड़ास!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि ऋषभ पंत हेलमेट पहनकर डगआउट में बैठे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में डेविड मिलर और आयुष बडोनी पंत से पहले बल्लेबाजी करने उतरे। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। मिलर ने 15 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाए। इसी बीच कैमरे का फोकस लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ गया। जहां ऋषभ पंत गुस्से में लाल नजर आए। उनके हाव-भाव से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो जहीर खान से बोल रहे हैं- 'मैंने बोला था मुझे जाने दो।''
प्लेऑफ की रेस में आगे निकली दिल्ली कैपिटल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में बाकी टीमों से आगे निकल चुकी है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली दूसरे पायदान पर है, लेकिन शिखर पर मौजूद गुजरात टाइटंस ने एक मैच अधिक खेला है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 12:36 IST