अपडेटेड 23 May 2025 at 14:44 IST

IPL 2025 में सुपर फ्लॉप होने वाले ऋषभ पंत को निकाल देगी लखनऊ सुपर जायंट्स? 27 करोड़ी खिलाड़ी ने गुस्से में दिया ये जवाब

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने उन अफवाहों का जवाब दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि 27 करोड़ कीमत होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें अगले साल रिलीज कर देगी।

Follow : Google News Icon  
Rishabh pant angry on journalist on news regarding lucknow super giants will release him next year
सोशल मीडिया पर भिड़े ऋषभ पंत | Image: ANI

Rishabh Pant: इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से लाखों फैंस और फ्रेंचाइजी का दिल चकनाचूर किया है। पूरे टूर्नामेंट में वो एक-एक रन के लिए तरसते दिखे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ऋषभ पंत ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं और 13.73 की औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ऐसी भी अफवाहें उड़ रही है कि 27 करोड़ी खिलाड़ी को अगले साल लखनऊ सुपर जायंट्स रिलीज कर सकती है।

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले से पहले पंत को टारगेट करते हुए एक पत्रकार ने लिखा कि खराब फॉर्म और भारी कीमत की वजह से LSG ऋषभ पंत को अगले साल रिलीज कर देगी। इस पोस्ट को देखकर स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज काफी गुस्से में आ गए और सोशल मीडिया के जरिए ही पत्रकार की क्लास लगा दी।

सोशल मीडिया पर भिड़े ऋषभ पंत

एक पत्रकार ने आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के प्रदर्शन का हवाला देते हुए X पर लिखा, ''एलएसजी अगले सीजन से पहले पंत को रिलीज कर सकती है। उन्हें लगता है कि 27 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा है।''

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस दावे को बिल्कुल फर्जी बताया है। उन्होंने इसी पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा- मैं समझता हूँ कि फर्जी खबरें कंटेंट को और अधिक बढ़ावा देती हैं, लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए। थोड़ी समझदारी और विश्वसनीय खबरें एजेंडे के साथ फर्जी खबरें बनाने की बजाय अधिक मदद करेंगी। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बने।

Advertisement

आईपीएल 2025 में लखनऊ का सफर

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम के प्रदर्शन के पीछे ऋषभ पंत का खराब फॉर्म भी मुख्य वजह है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ की भारी कीमत देकर उन्हें टीम में शामिल किया और कप्तान भी बनाया, लेकिन पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। LSG ने इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं। 6 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका आखिरी मुकाबला 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा।

इसे भी पढ़ें: दिग्वेश नहीं तो क्या? मैं हूं ना... अब लखनऊ के इस गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद काट दिया 'चालान', VIDEO ने मचाई सनसनी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 14:44 IST