अपडेटेड 23 May 2025 at 12:08 IST

दिग्वेश नहीं तो क्या? मैं हूं ना... अब लखनऊ के इस गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद काट दिया 'चालान', VIDEO ने मचाई सनसनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट लेकर ठीक दिग्वेश राठी की स्टाइल में 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया।

Follow : Google News Icon  
as digvesh rathi suspended lsg pacer akash singh repeat notebook celebration video viral gt vs lsg
दिग्वेश राठी के बाद आकाश सिंह ने काटा 'चालान' | Image: X/Screengrabs

आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी नहीं खेले क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया था। मजे की बात ये है कि दिग्वेश को जिस हरकत के लिए इतनी बड़ी सजा मिली थी, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज ने उसी को फिर से दोहरा दिया।

जी हां, अहमदाबाद में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट लेकर ठीक दिग्वेश राठी की स्टाइल में 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया। यही नहीं, ऐसा लगा मानो वो बीसीसीआई को खुली चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि सेलिब्रेट करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी और वो ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए बल्लेबाज का 'चालान' काट रहे थे।

दिग्वेश के बाद आकाश ने काटा 'चालान'

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिग्वेश राठी नहीं खेल रहे थे क्योंकि पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोरदार बहस के बाद बीसीसीआई ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया था। आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही दिग्वेश राठी मैदान पर 'नोटबुक' वाले जश्न के कारण सुर्खियों में रहे हैं। युवा लेग स्पिनर को इसका भारी नुकसान भी हुआ और उनपर दो मैचों में जुर्माना भी लगा।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने दिग्वेश राठी की कमी पूरी कर दी। ये घटना दूसरी पारी के 10वें ओवर में हुई। बाएं हाथ के पेसर ने शानदार स्लो डिलीवरी डालकर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। आकाश सिंह ने डगआउट की तरफ इशारा किया और फिर हंसते हुए 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि अब लगता है बीसीसीआई इनपर भी जुर्माना ठोकने वाले हैं।

Advertisement

मिचेल मार्श की तूफानी पारी से जीता लखनऊ

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 235 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन 33 रन से ये मुकाबला हार गए। GT की तरफ से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 57 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की हार से RCB-पंजाब किंग्स को फायदा, टॉप-2 का फंसा पेंच, रेस में कौन आगे? समझें समीकरण

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 12:08 IST