अपडेटेड 23 May 2025 at 08:20 IST

गुजरात टाइटंस की हार से RCB-पंजाब किंग्स को फायदा, टॉप-2 का फंसा पेंच, रेस में कौन आगे? समझें समीकरण

IPL 2025: आईपीएल में पॉइंट्स टेबल पर रहने वाली टॉप-2 टीमों को फायदा मिलता है। यही वजह है कि इस रेस में बाजी मारने के लिए गुजरात टाइटंस, RCB, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त टक्कर है।

Follow : Google News Icon  
Gujarat titans lost to lsg makes top 2 place more interesting know scenario for rcb Punjab kings and Mumbai indians
गुजरात टाइटंस की हार से फंसा टॉप-2 का पेंच | Image: IPLT20.COM

GT vs LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का तो पता चल चुका है, लेकिन टॉप-2 में जगह बनाने के लिए रेस जारी है। गुरुवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है, लेकिन इस मैच के नतीजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स को फायदा हुआ है।

आईपीएल में पॉइंट्स टेबल पर रहने वाली टॉप-2 टीमों को फायदा मिलता है। यही वजह है कि इस रेस में बाजी मारने के लिए गुजरात टाइटंस, RCB, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त टक्कर है। आइए जानते हैं कि फिलहाल टॉप-2 की रेस में कौन आगे है।

गुजरात की हार से फंसा टॉप-2 का पेंच

अगर गुजरात टाइटंस गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती तो टॉप-2 में उनकी सीट कन्फर्म हो जाती, लेकिन अब किस्मत उनके हाथ में नहीं है। शुक्रवार (आज) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। अगर RCB ये मुकाबला जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस से आगे निकल जाएगी और उनके लिए टॉप-2 की जगह लगभग पक्की हो जाएगी।

टॉप-2 में कैसे पहुंच सकती है RCB?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। 17 अंकों के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं। अगर बाकी बचे दो मैचों में RCB को जीत मिलती है तो ग्रुप स्टेज में उनका सफर 21 पॉइंट्स के साथ होगा। इस स्थिति में वो टॉप-2 में आसानी से जगह बना लेगी। वहीं, अगर आरसीबी को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें बाकी टीमों के मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Advertisement
Image

पंजाब किंग्स के लिए क्या है समीकरण?

पंजाब किंग्स की कहानी भी बिल्कुल RCB की तरह है। श्रेयस अय्यर की टीम भी 17 अंक पर है और उनके दो मैच बाकी हैं। हालांकि, नेट रनरेट के मामले में वो आरसीबी से पीछे हैं और यही वजह है कि वो पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर हैं। अगर बाकी बचे दो मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिलती है तो ग्रुप स्टेज में उनका सफर 21 पॉइंट्स के साथ खत्म होगा। इस स्थिति में PBKS टॉप-2 में पहुंच जाएगी।

Image

टॉप-2 में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस?

शुरुआती मैचों में पिछड़ने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी कर प्लेऑफ में धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली है। हार्दिक पांड्या की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर MI को टॉप-2 में जगह बनानी है तो उन्हें बाकी बचे एक मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटंस, RCB और पंजाब किंग्स में से दो टीम 18 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। उसके बाद फैसला नेट रनरेट से होगा और इन 4 टीमों में से मुंबई का नेट रनरेट सबसे बेहतर है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया में मिली एंट्री, CSK के आयुष म्हात्रे की भी चमकी किस्मत; देखें पूरा स्क्वाड

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 08:20 IST