अपडेटेड 22 May 2025 at 13:37 IST
इंग्लैंड जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया में मिली एंट्री, CSK के आयुष म्हात्रे की भी चमकी किस्मत; देखें पूरा स्क्वाड
India U19 squad: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया जिसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है। 16 सदस्यीय टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India U19 squad for Tour of England announced: आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी की किस्मत चमकी है। गुरुवार (आज) को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया जिसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है। 16 सदस्यीय टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है।
जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की युवा एक दिवसीय श्रृंखला और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।
वैभव सूर्यवंशी की अंडर-19 टीम में एंट्री
बता दें कि आईपीएल 2025 में भले ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है 14 साल के वैभव और 17 वर्षीय आयुष ने बता दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो लंबे रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं।
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैच खेले हैं और 206.56 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन बनाए हैं। IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। बात करें आयुष म्हात्रे की तो आईपीएल 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रिप्लेसमेंट करने का फैसला किया। 17 साल के स्टाइलिश बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं और 187.27 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 206 रन बनाए हैं।
भारतीय पुरुष अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरा
Advertisement
24 जून (मंगलवार) – लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में वन-डे वार्म-अप मैच
27 जून (शुक्रवार) – होव में पहला वनडे
Advertisement
30 जून (सोमवार) – नॉर्थम्प्टन में दूसरा वनडे
2 जुलाई (बुधवार) – नॉर्थम्प्टन में तीसरा वनडे
5 जुलाई (शनिवार) – वॉर्सेस्टर में चौथा वनडे
7 जुलाई (सोमवार) – वॉर्सेस्टर में पांचवां वनडे
12 जुलाई (शनिवार) से 15 जुलाई (मंगलवार) – बेकेनहैम में पहला मल्टी-डे मैच
20 जुलाई (रविवार) से 23 जुलाई (बुधवार) – चेल्म्सफोर्ड में दूसरा मल्टी-डे मैच
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 13:20 IST