अपडेटेड 3 June 2025 at 10:37 IST
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार को IPL 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास पहली बार IPL खिताब जीतने का मौका है। लेकिन इस महामुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। जी हां अहमदाबाद में 3 जून को बारिश की संभावना है।
आइए आपको बता दें कि अगर फाइनल में बारिश ने खलल डाला तो क्या होगा? आईपीएल फाइनल 2025 के लिए पहले से ही रिजर्व डे (Reserve Day IPL 2025 Final) रखा गया है। अगर 3 जून को किसी भी कारण चाहे वह बारिश हो या फिर कोई रुकावट मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो मैच अगले दिन यानी 4 जून को उसी समय और उसी स्थान पर फिर से शुरू होगा।
नेट रन रेट पर गए तो पंजाब को मिल जाएगा खिताब
अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा। पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी। टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई।
3 जून का मौसम, अहमदाबाद में बारिश की अधिक संभावना
एक्यूवेदर के अनुसार, मंगलवार दोपहर को अहमदाबाद में बारिश होने की 66 प्रतिशत संभावना है, जिससे दोनों टीमों और उनके फैंस के लिए फाइनल को लेकर चिंता बढ़ गई है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और आर्द्रता का स्तर भी उच्च रहेगा। हालांकि, शाम तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है, और बारिश की संभावना घटकर केवल 5 प्रतिशत रह जाएगी। इसके बावजूद, 33 प्रतिशत बादल छाए रहने से दोनों ही टीमें चिंतित हो सकती हैं। इस बीच, IPL फाइनल की शर्तों के अनुसार, खेल के समय में एक अतिरिक्त घंटा, अवधि को 120 मिनट तक बढ़ाना और फाइनल में एक रिजर्व दिन रखना, प्रतियोगिता को पूरा करने के लिए उपाय हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, वैशाक विजयकुमार।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 10:37 IST