अपडेटेड 9 May 2024 at 16:50 IST
RCB vs PBKS: पंजाब और बैंगलोर के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, जो हारा वो प्लेऑफ की रेस से होगा बाहर
आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए ये मैच करो या मरो का होगा क्योंकि जो टीम जीतती है वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी वहीं दूसरी टीम हारकर प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। जो टीम आज जीतती है वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी वहीं दूसरी ओर जो टीम आज हारेगी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने चार-चार जीत दर्ज की हैं। उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अगले तीनों मैच जीतने की जरूरत है। मगर आज के मैच में कोई एक टीम बाहर होने वाली है। क्योंकि आज हारने वाली टीम अगर अगले 2 मैच जीत भी जाती है तो उसके 12 ही अंक हो पाएंगे। हालांकि CSK, LSG और DC के अभी 12 अंक हैं, लेकिन अभी लखनऊ और दिल्ली का मैच होना है, जिससे उनमें से कोई एक जरूर 14 अंकों तक पहुंचेगी।
RCB ने जीत की हैट्रिक लगा की वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक समय पर 8 मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर सकी थी। मगर फाफ डु प्लेसिस की सेना पिछले तीनों मैचों में विजयी रहकर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। अगर टीम को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अगले तीनों मैचों को जीतना होगा। पिछले 3 मैचों में RCB ने एक बार सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया है।
आरसीबी और पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: प्रभसिमरन सिंह]
Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज। [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: रजत पाटीदार]
यह भी पढ़ें- KL Rahul Captaincy: सनराइजर्स से शर्मनाक हार के बाद से क्या केएल राहुल छोड़ देंगे लखनऊ का साथ? - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 16:46 IST