Advertisement

अपडेटेड 19 April 2025 at 07:08 IST

RCB ने घर पर फिर किया सरेंडर! होमग्राउंड पर सारे मैच हारे तो खत्म हो जाएगा सफर? समझें प्लेऑफ का समीकरण

RCB vs PBKS: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराकर सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
rcb playoffs scenario if they loose all their home matches and win away rcb vs pbks highlights
RCB ने घर पर फिर किया सरेंडर! होमग्राउंड पर सारे मैच हारे तो खत्म हो जाएगा सफर? | Image: iplt20.com

RCB Playoffs Scenario IPL 2025: आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराकर सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। वैसे तो सभी टीमें अपने घर पर शेर की तरह खेलती है, लेकिन RCB के साथ उल्टा है। मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि रजत पाटीदार की टीम घर से बहार शेर है, और अपने घर पर ढेर हो जाती है।

आईपीएल 2025 में RCB ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। यानी ग्रुप स्टेज का आधा सफर तय हो चुका है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अभी भी अपने घर पर एक मुकाबला भी जीत नहीं सकी है। आरसीबी ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, घर से बाहर खेले गए 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है। इस सिलसिला को देखते हुए फैंस के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घर पर सारे मुकाबले हार जाती है, तो क्या वो प्लेऑफ में जगह बना पाएंगे या नहीं? आइए प्लेऑफ की समीकरण पर नजर डालते हैं।

घर पर सारे मैच हारे तो क्या होगा?

आईपीएल 2025 में RCB को अपने घर पर कुल 7 मुकाबले खेलने हैं और बाकी 7 मैच बाहर। मौजूदा स्थिति को देखते हुए बात करें तो अगर रजत पाटीदार की टीम अपने घर पर सारे मुकाबले हार जाती है और घर के बाहर बाकी बचे मैचों को जीतती है तो उनके 14 अंक होंगे। इस परिस्थिति में उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा।

बाकी नतीजों पर रहना होगा निर्भर

बता दें कि अगर ग्रुप स्टेज में RCB का सफर 14 अंकों पर खत्म होता है तो उनकी किस्मत उनके हाथों में नहीं रहेगी। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए 16 पॉइंट की जरूरत होती है। ऐसे में आरसीबी को बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा। इसके अलावा RCB को अपना नेट रनरेट भी बेहतर रखना होगा। अगर 14 अंकों पर 2 टीमें रहती हैं तो जिसका नेट रनरेट बेहतर होगा वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी।

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स की जीत में चमके नेहल वढेरा

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो बारिश के चलते ये मुकाबला 14 ओवर का हुआ। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुश्किल पिच पर RCB के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। आखिरी ओवर में टिम डेविड ने 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को 95 रन रक पहुंचाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को 12.1 ओवर में हासिल किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा ने 19 गेंदों पर 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: ये है भारत... 30 सेकंड से भी कम टाइम में सूखा चिन्नास्वामी का पानी, 'कंगाल' पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में कराई थी जगहंसाई

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 07:08 IST