अपडेटेड 18 April 2025 at 22:38 IST
IPL 2025, RCB vs PBKS: बारिश के कारण देर से शुरु हुए आरसीबी और पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस समय से नहीं हो पाया। बारिश के चलते चिन्नास्वामी स्टेडियम में कवर्स लगाए गए। जो बारिश रुकने पर हटाए गए।
बारिश रुकने के बाद जब चिन्नास्वामी स्टेडियम से कवर्स हटाए गए तो ग्राउंड का पानी 30 सेकंड से भी कम समय में सूख गया क्योंकि बेंगलुरु चिन्नास्वामी का ड्रेनेज काफी शानदार है लेकिन क्या आपको याद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जो कि पाकिस्तान में खेली गई थी और वहीं कुछ मैचों में बारिश ने बीच में रोड़ा डाल दिया था। जिसके बाद से पाकिस्तान के नए नवेले स्टेडियम से पानी को निकालने के लिए ग्राउंड स्टाफ को नाकों चने चबाने पड़ गए थे।
पहले बात करते हैं कंगाल पाकिस्तान की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आपको याद होगा कि कुछ मैचों में बारिश के कारण मुकाबला रुक गया था। इसके बाद जब बारिश रुकी तो ग्राउंड स्टाफ ने मैदान से पानी निकालने के लिए वाइपर, फोम और गद्दे आदि चीजों का उपयोग किया था। जिसे देखकर ये बात समझ आ गई थी कि पाकिस्तान के पास ग्राउंड को कवर करने के लिए ढंग के कवर्स तक नहीं है।
आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ऐसी घटिया मेजबानी देखकर पूरी दुनिया ने पाकिस्तान को जमकर बेइज्जत किया। पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ स्टेडियम रिनोवेट करवाए गए थे जहां का हाल ये था कि बारिश का पानी निकल ही नहीं पा रहा था।
अब बात करते हैं आईपीएल में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 घंटे से ज्यादा टाइम से बारिश हो रही थी। बारिश के समय मैदान को पूरी तरह से कवर्स से ढक दिया गया था। बारिश जब रुकी तो स्टेडियम से कवर्स को हटाया गया। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मैदान से कवर्स को हटाया जाता है तो कवर्स का कुछ पानी ग्राउंड पर रह जाता है जिसके बाद चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम उसे 30 सेकंड से भी कम टाइम में सूखा देता है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान के मजे लेना शुरु कर देते हैं। बात करें मुकाबले की तो बारिश के कारण मैच लगभग 2:15 घंटे देरी से शुरु हुआ। जिसके कारण अब आरसीबी और पंजाब के बीच सिर्फ 14-14 ओवर का खेल होगा।
पब्लिश्ड 18 April 2025 at 22:38 IST