अपडेटेड 5 May 2024 at 09:02 IST
RCB की जीत से पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फेरबदल, CSK को क्यों टेंशन? समझें प्लेऑफ का पूरा समीकरण
IPL 2024 Points Table: RCB बनाम CSK मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला। गुजरात टाइटंस को हराकर आरसीबी 7वें स्थान पर आ गई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां से हर मैच फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देते हैं। पॉइंट्स टेबल का समीकरण भी एक मैच के साथ ही पूरी तरह से बदल जाता है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को इस सीजन में लगातार दूसरी बार पटखनी दी। बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी का दबदबा रहा और उन्होंने गुजरात को कहीं टिकने नहीं दिया।
लगातार 6 हार के बाद अब जीत की हैट्रिक लगा चुकी आरसीबी को जबरदस्त फायदा हुआ है। RCB बनाम CSK मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला। पिछले एक महीने से नंबर-10 पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को हराकर अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। इस सीजन में चौथी जीत दर्ज कर वो पॉइंट्स टेबल पर 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पॉइंट्स टेबल पर कौन कहां?
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस को हराकर RCB 7वें स्थान पर आ गई है जबकि शुभमन गिल की टीम 11 में से 7 मैच हारकर 9वें नंबर पर खिसक गई है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हाल बुरा है और वो 6 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं। जैसे-जैसे प्लेऑफ की तारीख नजदीक आ रही है, हर मैच का रोमांच बढ़ते जा रहा है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के शिखर पर बनी हुई है। दूसरे स्थान पर केकेआर और तीसरे पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं।
दिलचस्प हुई प्लेऑफ की लड़ाई
रॉयल चैलेंजर्स की लगातार जीत से सबसे ज्यादा नुकसान CSK को होता दिख रहा है। पिछले मैच में उन्हें पंजाब किंग्स ने हरा दिया था जिसके बाद उनके लिए हर मुकाबला अहम हो गया है। ऊपर से आरसीबी की जीत से उन्हें और झटका लगा है। सीएसके को अभी 4 मुकाबले खेलने हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम 3 मैच जीतने होंगे। दिलचस्प ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अंतिम लीग मैच भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पहले किया नाराज फिर अगले ही पल खुश, विराट कोहली ने इस अंदाज में जीता अनुष्का शर्मा का दिल- VIDEO
CSK के बाकी बचे मैच
CSK बनाम PBKS- रविवार, 5 मई 2024 (धर्मशाला)
CSK बनाम GT- शुक्रवार, 10 मई 2024 (अहमदाबाद)
CSK बनाम RR- रविवार, 12 मई 2024 (चेन्नई)
CSK बनाम RCB- मंगलवार, 14 मई 2024 ( बेंगलुरू)
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 09:02 IST