अपडेटेड 29 March 2025 at 06:59 IST

RCB ने खत्म किया 17 सालों का सूखा, चेन्नई में जाकर भेद दिया CSK का किला, ऐतिहासिक जीत में इन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान

IPL 202 में ये CSK की पहली हार रही तो वहीं दूसरी ओर RCB ने लगातार दो मैच जीते। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस ऐतिहासिक जीत में इन 5 खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही।

Follow : Google News Icon  
IPL 2025, CSK vs RCB
IPL 2025, CSK vs RCB | Image: BCCI/ IPLT20.com

RCB vs CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से हराया। इसी के साथ आरसीबी ने 17 सालों बाद CSK को चेन्नई में यानी उसी के घर में रौंदा है।

आईपीएल के 18वें सीजन में ये सीएसके की पहली हार रही तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने लगातार दो मैच जीते। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस ऐतिहासिक जीत में इन पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही।

1- फिल सॉल्ट

आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत करने आए फिल सॉल्ट ने आते ही ऐसे ताबड़तोड़ शॉट जड़ने शुरु किए जिसने सीएसके की हालत खराब कर दी। साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और 1 छ्क्का निकला। सॉल्ट की इस बेहतरीन पारी ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी।

2- रजत पाटीदार

आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने चेन्नई में सीएसके के खिलाफ तूफानी पारी खेली। रजत ने 32 गेंदों पर 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। आपको बता दें कि रजत पाटीदार को सीएसके ने कई जीवनदान जिसका नतीजा ये रहा है कि आरसीबी ने वो कर दिखाया जो 2008 आईपीएल के बाद से नहीं हुआ था।

Advertisement

2- टिम डेविड

आरसीबी को टॉस हारकर पहले बैटिंग करनी पड़ी। बेंगलुरु की बल्लेबाजी के दौरान अंत में आए टिम डेविड। टिम डेविड 8 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे और अपनी इस छोटी पारी के दौरान डेविड ने 3 छक्के और 1 चौके लगाए।  

Image

4- जोश हेजलवुड

CSK के खिलाफ इस मुकाबले में RCB गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु की तरफ से जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करके सीएसके की कमर तोड़ दी। हेजलवुड ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Advertisement

5 - यश दयाल

Image

आरसीबी के लिए पिछले सीजन में अपनी गेंद से जादू दिखा चुके यश दयाल ने इस सीजन में भी अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में यश दयाल ने पहले रचिन रविंद्र को बोल्ड किया फिर शिवम दुबे की भी गिल्लियां उड़ा दीं।  

ये भी पढ़ें- रजत पाटीदार की RCB ने भेद दिया CSK का किला, चेन्नई में 17 साल बाद मिली जीत; पॉइंट्स टेबल पर लगाई छलांग

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 06:59 IST