अपडेटेड 28 March 2025 at 23:38 IST
रजत पाटीदार की RCB ने भेद दिया CSK का किला, चेन्नई में 17 साल बाद मिली जीत; पॉइंट्स टेबल पर लगाई छलांग
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
- खेल समाचार
- 2 min read

RCB vs CSK: रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए CSK को उसके घर पर चारों खाने चित्त कर दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस यादगार जीत के बाद रजत पाटीदार की टीम पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है।
आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB के आक्रामक ओपनर फिलिप साल्ट ने एक बार फिर पावरप्ले में तेज तर्रार बैटिंग कर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। दूसरे छोर पर विराट कोहली तेज गति से रन बनाने में सफल नहीं रहे, लेकिन कप्तान रजत पाटीदार ने आते ही अपने तेवर साफ कर दिए और शानदार अर्धशतक जड़कर RCB को मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
RCB ने 17 साल बाद भेदा CSK का किला
आरसीबी ने 2008 के बाद पहली बार सीएसके को उसके घर में जाकर हरा दिया। रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB की टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है । सभी बल्लेबाज आक्रामक मोड में बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 50 रन से हार गई।
आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में वैसे तो सभी गेंदबाजों ने प्रभावित किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर जोश हेजलवुड ने शुरुआत में ही 2 विकेट लेकर CSK को बैकफुट पर धकेल दिया। हेजलवुड ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा यश दयाल और इंग्लिश ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 23:23 IST