अपडेटेड 8 April 2025 at 11:12 IST

RCB vs MI: कप्तान हो तो ऐसा... रजत पाटीदार ने 'ठुकराया' मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, वजह जान बढ़ जाएगी इज्जत

Rajat Patidar: मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के लिए रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच मिला, लेकिन उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड के असली हकदार गेंदबाज हैं।

Follow : Google News Icon  
rajat Patidar wins heart said man of the match award goes to bowling unit rcb vs mi
मैच के बाद रजत पाटीदार ने जीता दिल | Image: IPLT20.COM

RCB vs MI, Rajat Patidar: आईपीएल 2025 से पहले RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेला। फ्रेंचाइजी का ये फैसला अभी तक हिट साबित हो रहा है। 17 सालों से IPL ट्रॉफी के लिए तरस रही आरसीबी इस सीजन अलग अंदाज में खेल रही है। अब तक हुए 4 मैचों में से 3 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत हासिल की है। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया।

वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद मिली इस जीत में RCB के कप्तान रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा। बल्ले से जलवा दिखाते हुए उन्होंने 32 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 64 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया, लेकिन रजत पाटीदार ने अवॉर्ड लेते समय जो कहा, उसके बारे में जानकर उनके लिए आपके दिल में इज्जत और बढ़ जाएगी।

रजत पाटीदार ने जीता दिल

किसी भी टीम का कप्तान जब खुद से आगे अपने खिलाड़ियों को रखता है तो उस टीम का माहौल अलग होता है। RCB के खेमे में अभी वही देखने को मिल रहा है। अब देखिए ना, रजत पाटीदार ने 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन जब उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वो इसके असली हकदार नहीं हैं।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ''यह वाकई एक बेहतरीन मैच था। जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह कमाल का था। ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार गेंदबाजी इकाई को जाता है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं है, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है। जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया वह शानदार था। क्रुणाल ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था।''

Advertisement

क्रुणाल पांड्या को क्यों दिया आखिरी ओवर?

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में क्रुणाल पांड्या अपने 3 ओवर में काफी महंगे साबित हुए लेकिन RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने उनपर भरोसा जाहिर कर अंतिम ओवर उन्हें ही दिया। क्रुणाल ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि हम मैच को थोड़ा डीप ले जाना चाहते थे। इसलिए भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड को 18वां और 19वां ओवर दिया और अंतिम ओवर डालने की जिम्मेदारी क्रुणाल को दी। 

इसे भी पढ़ें: पहले जड़ा छक्का फिर बीच मैदान पर मारी 'टक्कर', विराट कोहली ने इस अंदाज में किया बुमराह का स्वागत, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 11:12 IST