अपडेटेड 24 May 2025 at 12:22 IST
गलती जितेश शर्मा ने की, BCCI ने सजा रजत पाटीदार को दे दी, प्लेऑफ से पहले RCB को डबल झटका, जानें पूरा मामला
RCB के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उनकी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऊपर से मैच के बाद बीसीसीआई ने जितेश की गलती की सजा रजत पाटीदार को दे दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rajat Patidar Fined: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए शुक्रवार (23 मई) का दिन बिल्कुल अच्छा नहीं गुजरा। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को 42 रनों से धुल चटाई। इस हार के बाद आरसीबी के लिए टॉप-2 में पहुंचना भी मुश्किल है। इस बीच बीसीसीआई के एक फैसले से RCB फैंस को एक और झटका लगा है।
SRH के खिलाफ मैच में RCB की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे। रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उनका इस्तेमाल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ बल्लेबाजी में किया गया। RCB के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उनकी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऊपर से मैच के बाद बीसीसीआई ने जितेश की गलती की सजा रजत पाटीदार को दे दी।
गलती जितेश ने की, सजा पाटीदार को मिली
RCB बनाम SRH मैच के बाद दोनों टीम के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना ठोका गया। पैट कमिंस की टीम ने इस सीजन पहली बार ये गलती की इसलिए उनपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं लगातार दो मैचों में स्लो ओवर रेट के कारण आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख का जुर्माना लगा। दिलचस्प बात ये है कि SRH के खिलाफ मैच में पाटीदार कप्तानी कर भी नहीं रहे थे, लेकिन जितेश शर्मा की गलती की सजा उन्हें भुगतनी पड़ी। इससे पहले भी स्लो ओवर रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रियान पराग की गलती की सजा मिली थी और उनपर जुर्माना ठोका गया था।
अब टॉप-2 में कैसे पहुंचेगी RCB?
आरसीबी की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं। 8 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच रद्द हुआ था। 17 अंकों के साथ वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई तो कर गई है, लेकिन टॉप-2 की रेस में पीछे है। अब RCB की किस्मत का फैसला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के हाथ में है। दोनों टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर RCB से आगे है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 12:22 IST