अपडेटेड 24 May 2025 at 10:14 IST

कनाडा में ट्रक चलाते हैं पिता, अब भारत के लिए इंग्लैंड में धमाल मचाएगा बेटा, टीम इंडिया में एंट्री, युवराज से कनेक्शन!

India U19 Team: हरवंश सिंह अपनी मां के साथ भारत में रहते हैं। जबकि उनके परिवार के बाकी सदस्य कनाडा में रहते हैं। कुछ साल पहले उन्हें भी कनाडा में रहने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने कनाडा जाने से इनकार कर दिया।

Follow : Google News Icon  
father is truck driver in Canada son will play in England harvansh singh story connection with Yuvraj singh
इंग्लैंड में खेलेगा ट्रक ड्राइवर का बेटा | Image: BCCI

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2025 में धमाका करने वाले दो युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को 16 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम की कमान 17 साल के आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल 2025 का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन इंग्लैंड में अपनी बैटिंग से धमाल मचा सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं सौराष्ट्र के लिए जूनियर स्तर पर घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा विकेट कीपर बल्लेबाज हरवंश सिंह की, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। कुछ साल पहले हरवंश के पास कनाडा जाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला किया। उनके पिता कनाडा में ट्रक ड्राइवर हैं।

इंग्लैंड में खेलेगा ट्रक ड्राइवर का बेटा

हरवंश सिंह अपनी मां के साथ भारत में रहते हैं। जबकि उनके परिवार के बाकी सदस्य कनाडा में रहते हैं। कुछ साल पहले उन्हें भी कनाडा में रहने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने कनाडा जाने से इनकार कर दिया ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को पूरा कर सके। हरवंश ने पिता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

हरवंश के पिता ने कहा, ''बहुत सारे बधाई संदेश मिले हैं। यह अच्छा लगता है। यह बहुत सारी यादें ताजा करता है जब हरवंश ने कनाडा जाने से इनकार कर दिया था। वह दृढ़ था, और वह अपना सपना जी रहा है।''

Advertisement

युवराज सिंह के दीवाने हैं हरवंश

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हरवंश सिंह के पिता ने कहा, ''मैं और मेरा बड़ा भाई क्रिकेट के दीवाने थे। हम शौक के लिए खेलते थे। राजकोट भी हमारे शहर से 200 किलोमीटर दूर है। 2012 में ही सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने हमारे शहर में एक एकेडमी खोली। मैंने हरवंश को छह साल की उम्र में इसमें शामिल किया। वो युवराज सिंह की वजह से बाएं हाथ का बल्लेबाज बना। वो युवराज का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने युवी का शिखर नहीं देखा है, लेकिन वो स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के लगाने वाले वीडियो का दीवाना था।''

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

भारतीय पुरुष अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरा

24 जून (मंगलवार) – लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में वन-डे वार्म-अप मैच

27 जून (शुक्रवार) – होव में पहला वनडे

30 जून (सोमवार) – नॉर्थम्प्टन में दूसरा वनडे

2 जुलाई (बुधवार) – नॉर्थम्प्टन में तीसरा वनडे

5 जुलाई (शनिवार) – वॉर्सेस्टर में चौथा वनडे

7 जुलाई (सोमवार) – वॉर्सेस्टर में पांचवां वनडे

12 जुलाई (शनिवार) से 15 जुलाई (मंगलवार) – बेकेनहैम में पहला मल्टी-डे मैच

20 जुलाई (रविवार) से 23 जुलाई (बुधवार) – चेल्म्सफोर्ड में दूसरा मल्टी-डे मैच

इसे भी पढ़ें: Team India Squad: शुभमन गिल का कप्तान बनना तय! आज इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिलेगी एंट्री?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 10:14 IST