अपडेटेड 26 April 2025 at 10:06 IST

IPL 2025 में लगातार हार से गम में डूबा टीम का सदस्य, शराब की दुकान पर देख फैंस हुए हैरान, VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। 15 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ने लगातार 5 मुकाबले गंवा दिए।

Follow : Google News Icon  
Rajasthan royals ceo jake lush McCrum walking towards liquor shop after loss against rcb video viral
Rajasthan royals ceo jake lush McCrum | Image: x

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। 15 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ने लगातार 5 मुकाबले गंवा दिए। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया। दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर मैचों में RR की टीम जीत के करीब थी, लेकिन आखिरी ओवरों में बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के सीईओ बेंगलुरू के एक शराब की दुकान पर नजर आ रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के CEO जेक लश मैक्रम बेंगलुरू के एक प्रीमियम शराब की तरफ जाते हुए दिखे। एक फैन ने चुपके से वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शराब की दुकान पर दिखे राजस्थान रॉयल्स के CEO

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर अच्छा नहीं रहा है। RCB के खिलाफ हार ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी लगभग खत्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो राजस्थान रॉयल्स के CEO जेक लश मैक्रम का है। वो बेंगलुरू के एक शराब की दुकान की तरफ जा रहे थे तभी RCB के एक फैन ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'हार का दर्द, शराब से मिटा रहे राजस्थान रॉयल्स के CEO जेक लश मैक्रम।

प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स?

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक 9 मैच खेले हैं। 7 में उन्हें हार मिली है, जबकि सिर्फ 2 मुकाबले में उन्हें जीत नसीब हुई है। पॉइंट्स टेबल पर आरआर 4 अंक के साथ 9वें पायदान पर है। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी बचे 5 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल्स 14 अंक तक पहुंच सकेगी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा और साथ ही अपने नेट रनरेट को भी बेहतर करना पड़ेगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस से ये 2 टीमें बाहर, CSK को हराकर SRH ने लगाई छलांग, टॉप-4 में कौन?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 10:06 IST