अपडेटेड 6 May 2025 at 20:30 IST
'तेरे जैसे को तो...', राहुल वैद्य ने विराट कोहली को कहा 'जोकर' तो मचा बवाल, सिंगर ने गाने से मारा ताना तो मिला करारा जवाब
Virat Kohli and Rahul Vaidya: सिंगर राहुल वैद्य ने एक बार फिर से विराट कोहली के फैंस को जोकर कहा जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli and Rahul Vaidya: सिंगर और बिग बॉस-14 के रनरअप राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस को एक बार फिर जोकर बताया है। इस बार उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी नहीं बल्कि वीडियो जारी करते हुए कुछ ऐसा कर डाला जिसके बाद से विराट के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा डाली है।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस ने गौर किया कि विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दिया है। अवनीत कौर की फोटो पर विराट कोहली का लाइक, ये खबर सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई जैसे जंगल में आग। इस बात पर कुछ ही देर में विराट कोहली की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया कि ये पोस्ट उन्होंने लाइक नहीं किया है बल्कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम की वजह से लाइक हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली के इस स्पष्टीकरण के बाद से राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और उसमें उन्होंने कहा कि "आज के बाद ऐसा हो सकता है कि इंस्टाग्राम एल्गोरिथम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दें जो मैने लाइक न की हो। तो जो भी लड़की हो वो इसके बारे में पीआर न करे क्योंकि ये मेरी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?"
विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया: राहुल वैद्य
फि राहुल वैद्य ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि विराट कोहली ने उनको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। वीडियो में राहुल ने कहा, "तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। बस ये बात आप सब को पता होनी चाहिए। विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ने उन्हें बताया होगा कि मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं, है ना?
Advertisement
राहुल वैद्य ने विराट और उनके फैंस को बताया जोकर
इन दोनों वीडियो को शेयर करने के बाद राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। पहली इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा कि, 'विराट कोहली के फैन उनसे भी बड़े जोकर हैं।' दूसरी स्टोरी में राहुल वैद्य ने लिखा, ‘और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, जो ठीक है। लेकिन आप मेरी वाइफ और मेरी बहन को गाली दे रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसका मतलब मैं सही था, इसलिए विराट कोहली के सभी फैंस जोकर हैं, दो कौड़ी के जोकर।’
वीडियो जारी कर कोहली के फैंस पर कसा तंज
इतना सब करने के बाद भी राहुल वैद्य का दिल नहीं भरा तो आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीते हुए कल से उनका ये फेवरेट हो गया है और बैकग्राउंड में ‘सारी उम्र मैं जोकर बनया रहा…' गाना बज रहा होता है। राहुल वैद्य का ये करना था कि सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Advertisement
फैंस ने राहुल वैद्य को किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा कि, "तेरे जैसे करोड़ों जोकर विराट सर के यहां बाथरूम साफ करते हैं।"
वहीं एक यूजर ने लिखा, तुमने गाने में अपना ही इमोजी बना दिया है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि भाई अगर तुम्हें फेमस बनना है तो अपने दम पर बनो दूसरों को ट्रोल करके इनडाइरेक्टली फॉलोअर्स की भीख मत मांगो।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 20:30 IST