अपडेटेड 6 May 2025 at 19:27 IST
बुमराह vs बटलर, सूर्या बनाम राशिद खान; किसका पलड़ा भारी? मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगी कांटे की टक्कर
IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार, 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025, MI vs GT: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार, 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करना दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा क्योंकि जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच जाएगी।
गुजरात और मुंबई के मुकाबले में सिर्फ ये दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं होगी बल्कि मुंबई इंडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने गुजरात टाइटंस के धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर की चुनौती होगी। बटलर और बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव vs राशिद खान की टक्कर भी देखने लायक होगी।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की कांटे की टक्कर
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम में पावर हिटर्स यानी लंबे-लंबे शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। मुंबई इंडियंस की ओर से जहां रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिकल्टन जैसे बल्लेबाज लंबे शॉट्स खेलने की कुहबत रखते हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर जैसे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज की हालत खराब कर सकते हैं।
बुमराह vs बटलर
मुंबई इंडियंस के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्हें फैंस प्यार से 'यॉर्कर किंग' भी कहते हैं उनकी घातक गेंदबाजी और जोस बटलर, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं; इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। जहां एक तरफ बटलर आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार हर मैच में रन बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बुमराह चोट से वापसी के बाद और खतरनाक हो चुके हैं। बुमराह की जब से इस सीजन में मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है तब से MI ने एक भी मैच नहीं गंवाया है।
Advertisement
रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो टी20 क्रिकेट में बुमराह ने बटलर को अब तक काफी हद तक काबू में रखा है। जोस बटलर ने बुमराह के खिलाफ 13 पारियों में केवल 78 रन बनाए हैं और 4 बार पवेलियन का रास्ता नापा है। बटलर का बुमराह के आगे स्ट्राइक रेट महज 90 और औसत 19.5 का रहा है। जो इस बात का संकेत है कि बुमराह ने बटलर पर पूरी पकड़ बनाई हुई है।
सूर्यकुमार यादव vs राशिद खान
सूर्यकुमार vs राशिद खान की टक्कर पर सबकी निगाहें होंगी। सूर्या इस समय आईपीएल 2025 में जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। सूर्या हर मैच में 25 रन से ज्यादा रन बना रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की है। दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनरों में गिने जाने वाले राशिद खान का जादू भी सूर्यकुमार के सामने फेल हो गया।
Advertisement
आईपीएल 2023 से लेकर अब तक सूर्यकुमार यादव लेग स्पिन के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। टी20 क्रिकेट में राशिद के खिलाफ उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है, 12 पारियों में उन्होंने 107 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 153 का रहा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 19:27 IST